Begin typing your search...

OUT या NOT OUT? बल्लेबाज की कैप ने गिराई बेल, अंपायर भी हुए कन्फ्यूज; वायरल वीडियो से क्रिकेट फैन्स में बहस तेज

पंजाब किंग्स द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शॉट खेलते समय बल्लेबाज की कैप गिरकर स्टंप्स से टकराई और बेल गिर गई. फ़ील्डिंग टीम ने आउट की अपील की, लेकिन नियम 35.2 के अनुसार, अगर यह घटना शॉट पूरा होने के बाद हुई है तो बल्लेबाज़ नॉट आउट है. विवाद की असली वजह टाइमिंग है. कैप गेंद खेलते समय गिरी या बाद में... यही तय करेगा कि यह OUT था या NOT OUT

OUT या NOT OUT? बल्लेबाज की कैप ने गिराई बेल, अंपायर भी हुए कन्फ्यूज; वायरल वीडियो से क्रिकेट फैन्स में बहस तेज
X
( Image Source:  Social Media )

Cricket Funny Moments Viral Video: क्रिकेट अपने जटिल नियमों और अजीबोगरीब पलों के लिए मशहूर है. कभी-कभी कोई ऐसा वाकया हो जाता है जो फैन्स के बीच जोरदार बहस छेड़ देता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब IPL फ्रेंचाइज़ी पंजाब किंग्स ने एक अनोखा वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में बल्लेबाज़ ने शॉट खेला, लेकिन उसी दौरान उसकी कैप गिरकर स्टंप्स से टकराई और बेल गिर गई. फ़ील्डिंग टीम ने तुरंत अपील की- OUT! लेकिन क्या सच में बल्लेबाज आउट था?

हिट विकेट जैसा लगता है मामला?

क्रिकेट में आउट होने के कई तरीके हैं, जैसे- बोल्ड, कैच, LBW, रन आउट, स्टंप्ड. इसके अलावा कुछ कम देखने को मिलने वाले, लेकिन वैध तरीके भी हैं. जैसे- हिट विकेट, टाइम्ड आउट, रिटायर्ड आउट, ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड, और हिटिंग द बॉल ट्वाइस. यह मामला सबसे ज़्यादा हिट विकेट जैसा लगता है.

क्रिकेट का नियम 35.2 क्या कहता है?

क्रिकेट के नियम 35.2 के मुताबिक, अगर बल्लेबाज़ का कोई सामान, जैसे कैप, शॉट पूरा होने के बाद बेल गिरा देता है, तो वह आउट नहीं माना जाएगा. यानी, अगर कैप शॉट खेलने के बाद गिरी है, तो बल्लेबाज़ 'नॉट आउट' है, लेकिन अगर यह गेंद खेलते वक्त हुआ, तो यह हिट विकेट के तहत आउट होगा.

यह फ़र्क़ बेहद मामूली है, और स्लो-मोशन रिप्ले के बिना अंपायर भी कंफ्यूज़ हो सकते हैं. तो बहस जारी है. क्लिप देखें, टाइमिंग पर गौर करें और खुद तय करें- OUT या NOT OUT?

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख