Begin typing your search...

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बिना कप्तान के पाक के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, जानें वजह

Australia squad for Pakistan T20: ऑस्ट्रेलिया की इस घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि बोर्ड की प्राथमिकता भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बिना कप्तान के पाक के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, जानें वजह
X
Australia squad for Pakistan T20
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 28 Oct 2024 8:28 AM

Australia squad for Pakistan T20: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आगामी महीने एक रोमांचक टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक असामान्य स्थिति यह है कि टी20 टीम के लिए अब तक कोई कप्तान नियुक्त नहीं किया गया है. वनडे टीम की कप्तानी का दायित्व पैट कमिंस को सौंपा गया है, लेकिन टी20 टीम में कप्तान का नाम न होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यह टी20 सीरीज 14 से 18 नवंबर के बीच होगी, जबकि इसके तुरंत बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के सभी सीनियर खिलाड़ी इसके लिए तैयारी में व्यस्त हैं. नियमित टी20 कप्तान मिचेल मार्श भी टेस्ट की तैयारी में शामिल होंगे, इसलिए उन्हें भी टी20 टीम से बाहर रखा गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन किया है. इस टीम में सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, और जेक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इनमें से किसी भी खिलाड़ी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव नहीं है. इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल, एडम जाम्पा और मार्कस स्टोइनिस जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, लेकिन उनकी कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है.

नए कोच की भूमिका इस टी20 सीरीज में कोचिंग में भी बदलाव किया गया है. टेस्ट सीरीज की तैयारियों पर अधिक फोकस के कारण ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के साथ नहीं होंगे. उनकी जगह आंद्रे बोरोवेक इस टी20 सीरीज में टीम को कोच करेंगे, जो टीम के साथ नया अनुभव और ऊर्जा लेकर आएंगे.

टीम की घोषणा ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम इस प्रकार है:

वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

टी20 टीम: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

अगला लेख