Begin typing your search...

ENG vs AUS: आधी रात को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मचाया कहर, फिर भी कंगारुओं से हार गए अंग्रेज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बॉलिंग तो शानदार की थी लेकिन आखिर में कंगारू टीम ने बाजी मारी और मैच जीत गई.

ENG vs AUS: आधी रात को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मचाया कहर, फिर भी कंगारुओं से हार गए अंग्रेज
X
ENG vs AUS
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 12 Sept 2024 1:45 PM IST

ENG vs AUS

England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 179 रन बना पाई. जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की टीम भी तास की पत्तों की तरह बिखर गई. कंगारू टीम ने धमाकेदार अंदाज में अंग्रेजों को 28 रनों से धूल चटाकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत की, जिसमें सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने क्रमशः 59 और 41 रनों की पारी खेली. कीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस ने भी तूफानी पारी खेली. एक ओर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रनों की बौछार कर रहे थे तो दूसरी ओर इंग्लैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट चटका रहे थे.भले ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता लेकिन इंग्लैंड के दो गेंदबाजों ने पेसर जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने डेथ ओवरों में टीम हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी.

जोफ्रा आर्चर और महमूद ने बरपाया कहर

पारी के आखिरी हिस्से में इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर बनाने की संभावनाओं को खत्म कर दिया. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने मिलकर टीम हैट्रिक ली, जिससे उनकी टीम को डेथ ओवरों में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने में मदद मिली.



आर्चर द्वारा 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर सीन एबॉट को वापस भेजने से हुई. एबॉट ने अपने स्टंप को उजागर कर दिया क्योंकि वह थोड़ा आगे निकल गए थे. हालांकि यह एक फुल टॉस था, लेकिन अतिरिक्त गति के कारण वह असफल हो गए और गेंद स्टंप से टकरा गई. तेज गेंदबाज ने फिर से कमाल दिखाया और अगली गेंद पर जेवियर बार्टलेट को शानदार यॉर्कर से गोल्डन डक पर आउट कर दिया. अगले ओवर की पहली गेंद पर महमूद ने यॉर्कर से विकेट लिया और कैमरून ग्रीन के स्टंप को हिला दिया, जिससे इंग्लैंड ने टीम की हैट्रिक पूरी की.

लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही. दूसरे ही ओवर में उनका पहला विकेट गिर गया. नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट गिरते गए. कोई भी बल्लेबाजी 40 रन के निजी स्कोर को पार नहीं कर पाया. सबसे ज्यादा लिविंगस्टोन ने 37 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो जोश हेजलवुड और एडम जंपा ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, जेवियर बार्टलेट, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिए.

अगला लेख