Begin typing your search...

AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में अश्विन खेलेगे या नहीं? जानें कैसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया बैलेंस्ड कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी में है. आर. अश्विन की भूमिका जहां स्पिन आक्रमण को संभालने में अहम होगी, वहीं तेज गेंदबाजों पर पिच का अधिक प्रभाव रहेगा. भारतीय टीम का प्रदर्शन पिच की परिस्थितियों और खिलाड़ियों की सामूहिक कोशिशों पर निर्भर करेगा

AUS vs IND:  पर्थ टेस्ट में अश्विन खेलेगे या नहीं? जानें कैसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
X
Ashwin
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Nov 2024 11:09 AM

पर्थ टेस्ट के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, और भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. आर. अश्विन का इस मैच में खेलना तय माना जा रहा है. अश्विन को टीम में शामिल करने की संभावनाओं के पीछे कई महत्वपूर्ण कारण हैं. साथ ही, प्रैक्टिस सत्र और पर्थ की पिच से जुड़ी जानकारियां यह संकेत देती हैं कि भारतीय टीम कैसी दिखाई दे सकती है.

अश्विन क्यों हैं पर्थ में अहम?

आर. अश्विन का पर्थ टेस्ट में खेलना लगभग तय है. इसका प्रमुख कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप है. माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल होंगे: ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, और उस्मान ख्वाजा. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है. इसके अलावा, अश्विन स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज के खिलाफ भी कारगर साबित हुए हैं.

तेज गेंदबाजों का दबदबा और अश्विन इकलौते स्पिनर

पर्थ की पिच पर हरी घास मौजूद होने की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ऐसे में भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अश्विन इकलौते स्पिनर होंगे, और इस पिच पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलना मुश्किल है. युवा तेज गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी के टेस्ट डेब्यू की भी संभावना जताई जा रही है.

प्रैक्टिस सत्र से सामने आई संभावित प्लेइंग XI की झलक

पर्थ में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सत्र के दौरान स्लिप कॉर्डन की तस्वीरों और नेट प्रैक्टिस से संभावित प्लेइंग इलेवन का अंदाजा लगाया जा सकता है. स्लिप में ऋषभ पंत के साथ देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, और केएल राहुल दिखे, जबकि गली पर यशस्वी जायसवाल और सिली पॉइंट पर ध्रुव जुरैल नजर आए.

नेट्स पर बल्लेबाजी क्रम भी साफ दिखाई दिया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की, उनके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी करने उतरे. इसके बाद ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल ने बैटिंग की.

पर्थ टेस्ट के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग XI

प्रैक्टिस सत्र और रिपोर्ट्स के आधार पर, पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हो सकती है:

ओपनिंग जोड़ी: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल

स्पिनर: आर. अश्विन

तेज गेंदबाज: नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

अगला लेख