युवराज के पिता ने कहा था कोएला, अब हीरे की तरह चमक रहा है क्रिकेट के भगवान का बेटा
Arjun Tendulkar: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने ऐसा कौन सा कारनामा कर दिया है कि उनकी इतनी चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं.

Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर उन्हीं की चर्चा हो रही है.उन्होंने मैदान में कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगा. दरअसल खेल के मैदान में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी है. उन्होंने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) इनविटेशनल टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. हाल ही में युवराज के पिता ने अर्जुन को कोएला बताया था.
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने इस टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान 9 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। उनकी इस अद्वितीय गेंदबाजी ने क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों को भी चौंका दिया. कर्नाटक के खिलाफ गोवा सीए इलेवन के लिए खेलते हुए तेंदुलकर ने मैच के दौरान नौ विकेट लिए और अपनी टीम को पारी और 189 रनों से जीत दिलाई.
क्यों हो रही है सचिन के बेटे की चर्चा
अर्जुन ने पहली पारी में 13 गेंदों पर 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि कर्नाटक की टीम 36.5 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद गोवा ने अभिनव तेजराणा (109) के शतक और मंथन खुटकर के 69 रनों की मदद से 413 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 310 रनों से पिछड़ने के बाद कर्नाटक की टीम 30.4 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में तेंदुलकर ने 13.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाकर कर्नाटक की कमर तोड़ दी.
कोएला है वो
पिछले हफ्ते युवराज सिंह के पिता ने सचिन के बेटे को लेकर ऐसा बयान दिया था कि हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही थी. उन्होंने अर्जुन को कोएला कहा था. उनके बयान का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा: "आपने हीरा देखा है कोयले की खान में? वो कोयला ही है. "निकलो पत्थर ही है, किसी तरशगीर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर बन जाता है."
KSCA इनविटेशनल टूर्नामेंट में अर्जुन ने अपने शानदार गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उनकी इस उपलब्धि ने साबित किया कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक बेहतरीन गेंदबाज बनने की राह पर हैं. एक मैच में 9 विकेट लेने के बाद अर्जुन के नाम की चारों ओर चर्चा हो रही है, और यह प्रदर्शन उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.
अर्जुन को मिल सकता है मौका
अर्जुन तेंदुलकर का यह प्रदर्शन उनके क्रिकेट करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है. इस प्रदर्शन से उनकी संभावनाएं और भी प्रबल हो गई हैं कि वह जल्द ही बड़े टूर्नामेंट्स में खेलते नजर आ सकते हैं. उनके इस प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. अर्जुन तेंदुलकर ने पहले भी कई बार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, लेकिन 9 विकेट लेने का यह कारनामा अब तक के उनके करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन माना जा रहा है. इससे पहले भी अर्जुन विभिन्न घरेलू टूर्नामेंट्स में खेल चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने खासा ध्यान आकर्षित किया है.arjun tendulkar