Begin typing your search...

कप्तान ने बदल दी फील्ड तो गुस्सा हो गया गेंदबाज, बीच मैच मैदान किया झगड़ा, देखें Video

Alzarri Joseph left the field in anger:कुछ समय बाद अल्जारी जोसेफ वापस मैदान पर लौट आए, लेकिन उनकी वापसी पर कप्तान होप ने उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया. पूरे मैच के दौरान जोसेफ ने 10 ओवर फेंके और 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

कप्तान ने बदल दी फील्ड तो गुस्सा हो गया गेंदबाज, बीच मैच मैदान किया झगड़ा, देखें Video
X
Alzarri Joseph
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Nov 2024 11:19 AM

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में एक अनोखा वाकया हुआ जिसने सभी का ध्यान खींचा. ब्रिजटाउन में चल रहे इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने फील्ड सेटिंग को लेकर अपने कप्तान शे होप से मैदान पर ही विवाद कर लिया. जोसेफ कप्तान की फील्डिंग सजावट से असंतुष्ट नजर आए और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए मैदान छोड़कर बाहर चले गए. इस घटना के बाद वेस्टइंडीज को अगले ओवर में केवल 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

फील्ड सेटिंग को लेकर हुआ मतभेद

यह घटना मैच की पहली पारी के चौथे ओवर में घटित हुई, जब अल्जारी जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे. कप्तान शे होप ने नए बल्लेबाज के लिए दो स्लिप लगाई थी, जबकि जोसेफ एक स्लिप हटाकर पॉइंट पर फील्डर लगाने का इशारा कर रहे थे. लेकिन होप ने उनकी इस मांग को नजरअंदाज कर दिया. इससे नाराज जोसेफ ने अपनी गेंदबाजी जारी रखी और आक्रामकता दिखाते हुए अगली ही गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को बाउंसर डालकर कैच आउट करा दिया.

कॉक्स को आउट करने के बाद, जोसेफ और कप्तान होप के बीच तीखी बहस देखी गई. इस बहस के बाद जोसेफ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और ओवर खत्म होते ही वह अचानक मैदान छोड़कर बाहर चले गए, जिससे टीम को अगले ओवर में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

अगला लेख