हो गई भविष्यवाणी, इंग्लैंड का ये खिलाड़ी तोड़ देगा क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड, लगा दी है रनों की बौछार
Joe Root: रूट की इस शानदार फॉर्म और उनकी खेल के प्रति लगन को देखते हुए क्रिकेट प्रशंसक भी अब इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि शायद रूट ही वह खिलाड़ी होंगे, जो तेंदुलकर के 15,921 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो सकेंगे.

Joe Root: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक की हालिया भविष्यवाणी ने क्रिकेट जगत में एक नई चर्चा छेड़ दी है. कुक का मानना है कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट, अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा और रन बनाने की भूख के चलते, भारतीय महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
33 वर्षीय रूट के नाम फिलहाल 12,716 टेस्ट रन हैं और वह सचिन तेंदुलकर (15,921) से मात्र 3205 रन पीछे हैं. रूट फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उनसे आगे केवल राहुल द्रविड़ (13,288), जाक कैलिस (13,289), रिकी पोंटिंग (13,378), और शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं.
'रूट बना सकते हैं एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना मुश्किल होगा'
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी बयान में कुक ने कहा, "मुझे लगता है कि जो रूट इंग्लैंड के लिए ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं, जिसे तोड़ना बेहद कठिन होगा. लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है." कुक ने आगे कहा, "अगर वह 16,000 रन नहीं बना पाते तो भी, मुझे उम्मीद है कि वे इस आंकड़े के बेहद करीब पहुंच जाएंगे. यह वाकई एक अद्भुत उपलब्धि होगी."
हाल ही में, रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस बड़ी उपलब्धि के बाद 39 वर्षीय कुक ने रूट को फोन कर उन्हें बधाई दी.
जो रूट की बल्लेबाजी में निरंतरता और उनकी खेल के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार कर दिया है. यदि वे इसी गति से रन बनाते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब वे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ देंगे.