Begin typing your search...

अफगानों के सामने ढेर हुए बांग्लादेशी ढेर, 18 साल के खिलाड़ी ने चित कर दिए चारो खाने

Afghanistan beat Bangladesh in the first ODI: शानदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 34.3 ओवर में 143 रन पर सिमट गई. गजनफर के अलावा, रशीद खान ने 2 विकेट, जबकि मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 1-1 विकेट हासिल किया.

अफगानों के सामने ढेर हुए बांग्लादेशी ढेर, 18 साल के खिलाड़ी ने चित कर दिए चारो खाने
X
Afghanistan beat Bangladesh in the first ODI
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 7 Nov 2024 11:07 AM IST

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जो ऐतिहासिक रूप से इस मैदान का 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच था. इस रोमांचक मैच में अफगानिस्तान ने अपनी दमदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की. अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर ने, जिनकी शानदार गेंदबाजी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और वे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.

अफगानिस्तान की मजबूत शुरुआत

टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. हालांकि अफगानिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, और मात्र 35 रन के स्कोर पर उसके चार खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. इसके बावजूद, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी ने बेहतरीन पारियां खेलीं और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में मदद की. शाहिदी ने 52 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि नबी ने आक्रामक अंदाज में 79 गेंदों पर 84 रन बनाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे, जिनसे उनका स्ट्राइक रेट 106.32 का रहा. अफगानिस्तान की टीम अंततः 49.4 ओवरों में 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट अपने नाम किए.

अल्लाह गजनफर की घातक गेंदबाजी

बांग्लादेश को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य मिला था, जो मुश्किल नहीं दिख रहा था. बांग्लादेश ने एक समय पर 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए थे और जीत की ओर बढ़ती हुई लग रही थी. लेकिन तभी 18 साल के युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर ने अपनी घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया और मात्र 6.3 ओवरों में 26 रन देकर 6 विकेट चटका दिए.

अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान की इस जीत ने एक बार फिर उनके बेहतरीन प्रदर्शन का उदाहरण पेश किया. इससे पहले अफगानिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. युवा खिलाड़ी गजनफर का यह प्रदर्शन अफगानिस्तान क्रिकेट के भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है.

अगला लेख