Aakash Chopra Birthday: क्रिकेट कमेंट्री से कितना कमाते हैं आकाश?
जबरदस्त टैलेंट होने के बावजूद आकाश इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए मगर अपनी स्पेशल कमेंट्री के दम पर उन्होंने आज एक अलग पहचान बना ली है।

आकाश चोपड़ा ने भले ही भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हों लेकिन उनकी पहचान एक पूर्व क्रिकेटर से ज्यादा क्रिकेट कमेंटेटर की है। लोग आकाश चोपड़ा को उनके क्रिकेटर करियर के लिए नहीं बल्कि स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट के लिए पहचानते हैं। दिल्ली के क्लासिकल ओपनर और मजबूत तकनीक के मालिक रहे आकाश चोपड़ा का गुरुवार को जन्मदिन है। 19 सितंबर 1977 को पैदा हुए आकाश चोपड़ा आज 47 साल के हो गए। जबरदस्त टैलेंट होने के बावजूद आकाश इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए मगर अपनी मेहनत और स्पेशल कमेंट्री के दम पर उन्होंने आज एक अलग पहचान बना ली है।
कितनी है आकाश चोपड़ा की नेटवर्थ?
आज आकाश चोपड़ा के पास वह सबकुछ है जिसके वे हकदार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आकाश की कुल संपत्ति लगभग 8 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है जो कि भारतीय करेंसी में 64 करोड़ रुपये के आसपास होगी। आकाश ने ये संपत्ति अपनी क्रिकेट कमेंट्री, यूट्यूब चैनल, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से कमाई है। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में आकाश चोपड़ा ने भारत में कमेंटेटर्स की सैलरी पर खुलकर बात की थी।
कमेंट्री से 6-10 लाख रुपये रोजाना इनकम
इस इंटरव्यू में आकाश चोपड़ा से क्रिकेट कमेंटेटर्स की सैलरी पर सवाल किया गया था। इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मैं गलत हो सकता हूं क्योंकि मैंने आज तक किसी कमेंटेटर से उसकी सैलरी नहीं पूछी। हालांकि, एक युवा/नए कमेंटेटर की फीस कम से कम 35 से 40 हजार रुपये हो सकती है। अनुभवी कमेंटेटर प्रति मैच 6-10 लाख रुपये कमा सकता है। अगर साल में 100 मैच होते हैं तो उस हिसाब से अनुभवी क्रिकेट कमेंटेटर सालाना 10 करोड़ रुपये तक कमा लेता है।'
जब आकाश ने बताया मुल्तान टेस्ट का किस्सा
एक इंटरव्यू में बात करते हुए आकाश ने भारत और पाकिस्तान के बीच 2004 में मुल्तान में हुए एक टेस्ट मैच का किस्सा भी सुनाया। यह मुकाबला वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक के लिए जाना जाता है। सहवाग ने उस मैच में 309 रन की गजब पारी खेली थी। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी भारतीय ने तिहरा शतक ठोका था। हालांकि, इस मैच में सचिन तेंदुलकर का बल्ला भी जमकर बोला था। उन्होंने 194 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद ही कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी को घोषित कर दिया। आकाश ने बताया कि उस फैसले के बाद सचिन तेंदुलकर खुश नहीं थे। आकाश के अनुसार, उन्होंने पहली बार सचिन पाजी को दुखी देखा था।