Begin typing your search...

करवा चौथ पर मौसम की खराबी से चांद न दिखे तो ऐसे पूरा करें अपना व्रत

करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए खास होता है. अगर करवा चौथ की रात को मौसम खराब होने से चंद्रमा दिखाई न दे, तो थाली में चावल से चंद्रमा बनाकर पूजा करें, चांदी के सिक्के से अर्घ्य दें या भगवान शिव की मूर्ति/फोटो देखकर व्रत पूरा माना जाता है. मोबाइल के जरिए दूरस्थ चांद दर्शन भी विकल्प है.

करवा चौथ पर मौसम की खराबी से चांद न दिखे तो ऐसे पूरा करें अपना व्रत
X
( Image Source:  Sora_ AI )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 10 Oct 2025 8:32 AM IST

हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. हिंदू धर्म में करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए बहुत ही खास होता है. जिसमें अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए विवाहिता करवा चौथ का निर्जला व्रत रखती है. करवा चौथ के त्योहार पर सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं और दिनभर उपवास रखते हुए शाम के समय करवा माता की पूजा-आराधना करने के बाद रात को चांद निकलने पर दर्शन और अर्घ्य देते हुए व्रत को पूरा करती हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है जब आसमान में बादल छाए हुए है जिसके कारण चंद्रमा को देखना मुमकिन नहीं होता है. ऐसे में अगर मौसम की खराबी के चलते चांद के दर्शन ना हो तो क्या करना चाहिए. आइए जानते हैं.

थाली पर चावल से बनाएं चंद्रमा की आकृति

जब कभी भी करवा चौथ की रात को चांद के दर्शन न हो तो एक थाली में चावल लें और इसकी मदद से चांद की आकृति बनाएं. फिर चंद्र देव की आराधना करते हुए, उनके मंत्रों का जाप करते हुए पूजन करें और अंत में जल अर्पित करें. इससे करवा चौथ का व्रत पूरा माना जाता है.

करवा चौथ पर चांदी के सिक्के का उपाय

अगर आपके शहर में मौसम खराब हो और चांद के दिखने में समय लग रहा हो तो चांदी के सिक्के के उपाय को करते हुए करवा चौथ व्रत का पारण करना चाहिए. ज्योतिष में चंद्रमा का संबंध चांदी से होता है. ऐसे में चांदी के सिक्के को चंद्रमा मानकर उसकी पूजा करें और अर्घ्य देकर व्रत पूरा किया जा सकता है.

शिव के मस्तक पर चंद्रमा

भगवान शिव ने अपने माथे पर चंद्रमा को विराजमान किया हुआ है. ऐसे अगर करवा चौथ की रात को समय पर चांद न दिखाई दे तो पूजा स्थल पर रखी भगवान शिव की मूर्ति या फोटो के दर्शन करते हुए व्रत को पूरा करें. अगर आप करवा चौथ पर चांद के दर्शन नहीं कर पा रही हैं तो अपने किसी दूसरे शहर में रहने वाले परिवारजनों, रिश्तेदारों और दोस्त के यहां निकलने वाले चांद के दर्शन मोबाइल से करते हुए करें.

धर्म
अगला लेख