Weekly Horoscope 15 - 21 September 2025: कैसा रहेगा आपका आने वाला हफ्ता, जानें मेष से मीन तक किसका भाग्य चमकेगा?

साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 सितंबर 2025 आपके लिए बड़े बदलाव लेकर आ रहा है. इस सप्ताह मंगल, शुक्र, सूर्य और बुध का राशि परिवर्तन होगा, जिससे कई राशियों की किस्मत बदल सकती है. मेष से मीन तक 12 राशियों पर इसका खास असर देखने को मिलेगा. इस सप्ताह करियर, आर्थिक स्थिति, प्रेम जीवन और स्वास्थ्य से जुड़े कई उतार-चढ़ाव रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन और नए अवसर की संभावना है तो वहीं कुछ राशियों को निवेश और पारिवारिक जीवन में सतर्क रहने की जरूरत होगी. जानें पूरा राशिफल और ग्रहों की चाल का असर.;

By :  State Mirror Astro
Updated On : 14 Sept 2025 2:21 PM IST

Weekly Horoscope 15 to 21 September 2025: सितंबर माह का नया सप्ताह कई तरह के परिवर्तन लेकर आ रहा है. इस सप्ताह ग्रहों के गोचर का खास तरह का प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. इस सप्ताह, मंगल, सूर्य, बुध और शुक्र जैसे प्रमखु और असरदार ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. सप्ताह के शुरुआत दिन में भूमिपुत्र और युद्ध के कारक ग्रह मंगल राशि परिवर्तन करेंगे, फिर 15 सितंबर को शुक्र देव सिंह राशि आ जाएंगे जहां पर केतु संग युति करेंगे.

इसी दिन बुध भी अपनी राशि कन्या में प्रवेश करेंगे और 17 सितंबर को सूर्य देव सिंह से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा. इसके अलावा राहु, शनि और गुरु जहां जिस राशि में विराजमा हैं वहीं रहेंगे. आइए जानते हैं इस सप्ताह मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा. जानते हैं साप्ताहिक राशिफल में....

मेष साप्ताहिक राशिफल

तत्व: अग्नि

स्वामी ग्रह: मंगल

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा बीतेगा. पूरे सप्ताह शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे. आपकी इच्छाएं इस सप्ताह जरूर पूरी होगी. लेकिन इस सप्ताह आपको किसी कार्य में जल्दबाजी करने से बचना होगा नहीं तो बना बनाया काम आपका बिगड़ सकता है. इस सप्ताह आपके कुछ कार्यों के लिए चिंताएं बनी रहेंगी. जो संतान पक्ष की तरफ हो सकती है. पूरे सप्ताह व्यापार और आर्थिक लिहाज से यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा. इस दौरान आपको लेन-देन से बचना होगा.

नौकरीपेशा वालों के लिए सितंबर माह के इस सप्ताह में कुछ दिन समस्याएं आ सकती हैं. कार्यस्थल पर सहयोगियों और अधिकारियों से कुछ मनमुटाव हो सकता है. पारिवारिक सुख के नजरिए से सप्ताह अच्छा नहीं जाएगा. जो लोग प्रेम संबंध में नए-नए हैं उनको सावधानी के साथ कदम आगे की तरफ बढ़ाना होगा.

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

तत्व: पृथ्वी

स्वामी ग्रह: शुक्र

सितंबर माह का यह सप्ताह कुछ खट्टा तो कुछ मीठा अनुभव लेकर आएगा. इस सप्ताह आपके अंदर अच्छी ऊर्जा और जोश बरकरार रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में वृषभ राशि वालों को कोई काम से संबंधित खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. वहीं इस सप्ताह आपकी आय के मुकाबले व्यय की अधिकता रहेगी. इस सप्ताह किसी बड़े खर्चों का सामना आपको करना होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति इस सप्ताह बिगड़ सकती है. वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह अपने धन का निवेश करने में बहुत ही समझदारी से काम लेना होगा. जोखिम से आपका धन फंस सकता है. जो लोग किसी बिजनेस से जुड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह लाभ और सफलता के नजरिए से मिलाजुला रहने वाला होगा. यह सप्ताह विद्यार्थी वर्ग के लिए परिवर्तनशील रह सकता है. इस सप्ताह सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

तत्व: वायु

स्वामी ग्रह: बुध

मिथुन राशि वालों के लिए इस सप्ताह भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आपको इस सप्ताह की बड़ी परेशानी से निजात मिलेगी. जिसके चलते आप मनचाहा काम करने में आपको आजादी मिलेगी. छात्रों के लिए किसी परीक्षा में उनके लिए शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जो लोग पिछले कई दिनों से नौकरी में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं उनको अच्छे परिणाम की प्राप्ति हो सकती है. इस सप्ताह को आपको अपने परिश्रम का पूरा फल आपको प्राप्त होगा. कुछ पुराने कार्यों के चलते आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है. आपको इस सप्ताह किसी बड़े सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है. कारोबार के नजरिए से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. लेकिन इस सप्ताह आपको भूमि-भवन से सबंधित जुड़े वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

तत्व: जल

स्वामी ग्रह: चंद्र

सितंबर माह का यह सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला होगा. कुछ मामलों में सप्ताह अच्छा रहेगा तो कुछ मामलों में आपके मन निराशा का भाव रहेगा. कामकाज में अचानक से बदलाव आने से पूरे सप्ताह का रूटीन बिगड़ सकता है. आज के दिन आपकी कोई पुरानी बीमारी फिर से ऊभर सकती है. ऐसे में आपको पूरे सप्ताह बहुत ही संभलकर रहना होगा. कर्क राशि के लिए सप्ताह के कुछ आखिरी दिन राहत भरा रहने वाला है इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलता हुआ नजर आएगा, जिसके कारण आपको करियर-कारोबार में थोड़ी अनुकूलता प्राप्त होगी. पारिवारिक मामलों में यह सप्ताह मिलाजुला ही रहने वाला होगा. प्रेम संबंधों में आपको इस सप्ताह रोमांटिक पलों का भरपूर आनंद मिलेगा.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तत्व: अग्नि

स्वामी ग्रह: सूर्य

सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह कठिनाइयों से भरा रहने वाला होगा. घर-परिवार में किसी मुद्दे पर सदस्यों के बीच वाद-विवाद हो सकता है. इस सप्ताह आपको किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा. सिंह राशि वालों को कारोबार में भारी नुकसान हो सकता है जिससे पूरा हफ्ता आपका मन परेशान रहेगा. इस दौरान आपको धन के लेन-देन से संबंधित मामलों में बहुत ही सावधानी बरतनी होगी. आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करने से बचना होगा. इसके अलावा जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और सीनियर के साथ तालमेल बिठाकर चलने की आवश्यकता रहेगी. आपके ऊपर कामकाज का दबाव ज्यादा बढ़ सकता है. इस सप्ताह आपको लंबी दूरी की यात्रा करने के मिल सकता है.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तत्व: पृथ्वी

स्वामी ग्रह: बुध

कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही लाभकारी और शुभ रहने वाला होगा. ग्रहों के योग के चलते कन्या राशि वालों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगी. हर तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद आपको प्राप्त होगा. इस सप्ताह आपको किसी पुरानी योजनाओं का लाभ मिलेगा. लेकिन आपको लापरवाही करने से बचना होगा. लेकिन जो लोग नौकरीपेशा है उनके लिए सप्ताह के पूर्वार्ध का थोड़ा समय परेशानियों वाला रह सकता है. मन किसी बात को लेकर उलझन में रहेगा. वहीं जो लोग व्यवसाय से संबंधित हैं उनके लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला होगा. कुछ मामलों में मुनाफा होगा तो कुछ मामलों में नुकसान अभी उठाना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में मिठास पहले की तरह बनी रहेगी. वैवााहिक जीवन में साथी संग किसी भविष्य की योजना पर काम कर सकते हैं.

तुला साप्ताहिक राशिफल

तत्व: वायु

स्वामी ग्रह: शुक्र

तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह नए-नए संपर्कों के लिए अच्छा रहेगा. आपको सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर आपको मिलेगा. इस सप्ताह आपकी कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अच्छी छवि बनी रहेगी. करियर-कारोबार के लिहाज से इस सप्ताह आपको कोई नई चीज पर काम करने का अनुभव आपको मिलेगा. इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी. लेकिन आपको अपने अनावश्यक खर्चों से बचना होगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके लिए रोमांटिक जीवन में एक नई शुरुआत हो सकती है.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

तत्व: जल

स्वामी ग्रह: मंगल

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी व्यस्तता से भरा हुआ होगा. आपको इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको इस सप्ताह आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा. परिवार में आपको एक के बाद एक कई तरह की खुशहाली मिल सकती है. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अपने साथियों की तरफ से भरपूर समर्थन और सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा. इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम और प्रयास का फल प्राप्त होगा. सितंबर माह का यह सप्ताह बीते सप्ताह के मुकाबले अच्छा बीतेगा. इस सप्ताह मनचाही सफलता पाने में आपको कामयाब होंगे. प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी और इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों को वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.

धनु साप्ताहिक राशिफल

तत्व: अग्नि

स्वामी ग्रह: गुरु

धनु राशि वालों के लिए सितंबर का यह महीना काफी उथल-पुथल से भरा रहने वाला होगा. जो लोग किसी तरह का बिजनेस करते हैं उनके लिए इस सप्ताह काफी नए अवसरों को लेकर आएगा. इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जिससे आपको प्रमोशन मिल सकता है. आर्थिक नजरिए से इस सप्ताह आपके लिए कई तरह धन कमाने के अवसरों में वृद्धि होगी. इस सप्ताह करियर से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सितंबर माह का सप्ताह करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी. नौकरीपेशा वर्ग के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध का समय बहुत ही अच्छा रहेगा. छात्रों के लिए परीक्षा-प्रतियोगिता में मनचाही सफलता मिलने के योग हैं. प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.

मकर साप्ताहिक राशिफल

तत्व: पृथ्वी

स्वामी ग्रह: शनि

मकर राशि वालों के लिए सप्ताह के शुरुआत में कुछ कठिनाइओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें आपको काम में अधिक मेहनत करनी होगी. धन संबंधी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन इसके आप बहुत ही आसानी के साथ कंट्रोल करने में कामयाब होंगे. सप्ताह के अंत के दिनों में आपको कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. साथ आपके कुछ जरूरी और रुके हुए काम भी पूरे होंगे जिससे आपको काफी खुशी महसूस होगी. इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे और सेहत अच्छी रहेगी. इस सप्ताह आपको किसी काम में जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला लेने से बचना होगा. नौकरीपेशा वालों को इस दौरान कार्यक्षेत्र में बदलाव दिखाई देगा जिस कारण से सावधानी के साथ काम करने की आवश्यकता रहेगी.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

तत्व: वायु

स्वामी ग्रह: शनि

कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुछ नए तरह के अवसर ला सकता है. इस सप्ताह आपकी कोई योजना सफल हो सकती है जिसमें आपका काफी धन लगा हुआ है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में भविष्य में स्थिति मजबूत होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए इस सप्ताह काम का दबाव अधिक रहेगा. कार्यक्षेत्र में कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है जिससे काम को लेकर इस हप्ते आपको मनोबल अच्छा रहेगा. सितंबर माह के इस सप्ताह के शुरुआती दिन साझेदारी में व्यापार करने वालों के लिए लाभ के दृष्टिकोण से अच्छी साबित होगा. कारोबार तेजी से आगे बढ़ता नजर आएगा लेकिन आपको उतावलेपन से बचना होगा. बल्कि सिर्फ अपने काम पर ही फोकस करना होगा.

मीन साप्ताहिक राशिफल

तत्व: जल

स्वामी ग्रह: बृहस्पति

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला और बहुत कुछ करने के लिए रहेगा. इस सप्ताह आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह की शुरुआती दिनों में कुछ पारिवारिक कठिनाइयों को सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद होने की आशंका है. मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और गुस्से को नियंत्रण में रहना होगा नहीं तो बात आगे बढ़ सकती है. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप अपने विरोधियों से उलझनें से बचें और अपने काम पर फोकस बनाए रखने का प्रयास करें. सप्ताह के आखिरी कुछ दिनों में आपकी कुछ बड़ी चिंताओं से मुक्ति होना का रहेगा.

Similar News