जानें सपनों में पूर्वजों का दिखाई देना शुभ या अशुभ ? क्या कहता है गरुण पुराण
सपनों को हमेशा से रहस्यमयी और संकेत देने वाला माना गया है. प्राचीन ग्रंथों और पुराणों में सपनों के अलग-अलग अर्थ बताए गए हैं, जिनमें व्यक्ति के जीवन, भविष्य और कर्मों से जुड़ी गहरी व्याख्या छिपी होती है. खासकर जब सपनों में पूर्वज दिखाई दें, तो इसे सामान्य नहीं माना जाता. गरुण पुराण के अनुसार पूर्वजों का स्वप्न में आना शुभ और अशुभ दोनों तरह का संकेत हो सकता है.;
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस समय पितृपक्ष जारी है. हिंदू धर्म में पितृपक्ष का महत्व होता है. इस वर्ष पितृ पक्ष की शुरुआत 07 सितंबर से हुई है और इसका समापन 21 सितंबर को होगा. हर वर्ष पितृपक्ष के 15 दिन पूर्वजों के लिए समर्पित होते हैं. जिसमें पितरों को दर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करने का महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष के दौरान स्वर्गलोक से पितर गण पृथ्वी पर आते हैं और अपने पितरों से तर्पण पाकर प्रसन्न होते हैं.
पितृपक्ष के दौरान पितृदेव अपने परिजनों को आशीर्वाद देते हैं. इसके अलावा कुछ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध पक्ष के दौरान सपनों में पूर्वज भी दिखाई देते हैं. सपनों में पूर्वजों का दिखाई देना कई बातों की तरफ संकेत होता है. आइए जानते हैं पितृ पक्ष के दौरान सपनों में पूर्वजों का दिखाई देना का अर्थ होता है.
जब सपनों में पूर्वज आशीर्वाद देते हों
कई बार लोगों के सपने में पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज दिखाई देते हैं. गुरुण पुराण के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के सपने में इस पृथ्वी लोक से परिजन विदा हो गए हैं और वह सपने में आकर आशीर्वाद दे रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जो भी बड़ा काम करने जा रहे हैं उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी. आपको आने वाले दिनों में आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी . ऐसे लोगों का कोई रुका हुआ काम बन सकता है.
सपने में चुपचाप दिखना
जब पितृपक्ष के दौरान पूर्वज आपके सपने में चुपचाप खड़े हुए दिखाई दें तो इसका मतलब आपसे पितृ परिवार में सुख-शांति चाहते हैं. ऐसे में आपको पितरों को प्रसन्न करने के लिए उनको तर्पण और श्राद्ध जरूर करें.
दूर होंगी सारी परेशानियां
जब पितृ पक्ष के दौरान किसी व्यक्ति के सपने में कोई पूर्वज आपकी तरफ अपने हाथ आगे की तरफ बढ़ाता हुआ दिखे तो समझें कि आपकी सभी तरही परेशानियां जल्द से जल्द दूर होने वाली है. इससे आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होने के संकेत हैं. इससे आपकी हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
हंसते हुए पितृ का दिखाई देना
जब पितृपक्ष के दौरान किसी व्यक्ति के सपने में पूर्वज हंसते हुए दिखाई दें तो इसका मतलब आने वाले दिनों में आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होने वाला है. अचानक से धन लाभ के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं. करियर-कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
दुखी नजर आना
पितृ पक्ष के दौरान जब सपने में कोई पूर्वज दुखी दिखाई दे या फिर रोता हुआ दिखाई दे तो गरुण पुराण के अनुसार, इससे आने वाले दिनों में आपको कोई हानि हो सकती है. या फिर कोई अशुभ घटना आपके साथ घट सकती है. सेहत में गिरावट आ सकती हैं.