शुक्र का मकर राशि में परिवर्तन, इन राशियों को 5 फरवरी तक मिलेगा सुख-सुविधाओं का लाभ
अब शुक्र मकर राशि में प्रवेश कर चुका है, जिसे सुख, समृद्धि, प्रेम और भौतिक सुविधाओं का कारक माना जाता है. इस गोचर का असर खासतौर पर कुछ राशियों पर बेहद शुभ रहने वाला है, जिन्हें 5 फरवरी तक आराम, ऐशो-आराम और आर्थिक लाभ के अच्छे संकेत मिल सकते हैं.
धन, वैभव और भोग-विलास के कारक ग्रह शुक्र अब 5 फरवरी 2026 तक शनिदेव की राशि मकर में रहेंगे. वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह की गिनती शुभ ग्रहों में होती है और यह ऐश्वर्य और सौंदर्य के कारक ग्रह माने जाते हैं. 13 जनवरी 2026 को सुबह 03 बजकर 40 मिनट पर शुक्र शनिदेव के स्वामित्व वाली राशि में गोचर कर चुके हैं.
शुक्र के गोचर से सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. शुक्र और शनि की आपस में मित्रता का भाव होता है. आइए जानते हैं शुक्र के राशि परिवर्तन से किन 5 राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा.
मेष राशि
मेष राशि के लोगों के लिए शुक्र दूसरे और सप्तम भाव के स्वामी होते हैं. जो 5 फरवरी तक आपके दशम में रहेंगे, इससे आपके करियर-कारोबार और पद-प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी. भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. धन लाभ के बेहतरीन मौके आपको मिलेंगे. इस दौरान आप भोगविलास और विलासिता के कामों का आनंद लेंगे.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और छठे भाव के स्वामी होते हैं. शुक्र के मकर राशि में गोचर से यह आपके नवम भाव में रहेंगे. नवम भाव भाग्य का भाव होता है. ऐसे में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. धन प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी. समय आपके लिए अनूकूल रहेगा. आय के स्त्रोंतों में इजाफा देखने को मिलेगा. लंबी लंबी दूरी की यात्राएं करनी होगी जो सुखद रहेंगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव के स्वामी होते हैं. जो अब राशि परिवर्तन करने के बाद आपकी राशि से पंचम भाव में हैं. पंचम संतान सुख और शिक्षा का होता है. ऐसे में आपको शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. संतान की तरफ से आपको प्यार और अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं.
तुला राशि
शुक्र तुला राशि के चौथे भाव में है. तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और आठवें भाव के स्वामी होते हैं. शुक्र का आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर आपके घर में सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी. नया वाहन या भूमि खरीदने की योजना बन सकती है. माता संग प्रेम, वात्सल्य और संबंध मधुर रहेंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और नौवें भाव के स्वामी माने गए हैं जो अब 13 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक आपके बारहवें भाव में रहेंगे. 12वें भाव में शुक्र होने से सुख-सुविधाओं पर खर्चों में इजाफा देखने को मिलेगा. नए संपर्कों से आपको लाभ हो सकता है.





