Begin typing your search...

Vastu Tips: घर पर इन पांच चीजों को रखने से कभी नहीं होती धन की कमी, मां लक्ष्मी का होता है वास

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धन की कमी दूर करने और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए पांच चीजें बेहद शुभ मानी जाती हैं - बांसुरी, भगवान गणेश की नृत्य करती मूर्ति, मां लक्ष्मी व कुबेर की तस्वीर, शंख और एकाक्षी नारियल. इन्हें सही दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. ये उपाय आर्थिक परेशानियों को दूर कर आय और सुख में वृद्धि करते हैं.

Vastu Tips: घर पर इन पांच चीजों को रखने से कभी नहीं होती धन की कमी, मां लक्ष्मी का होता है वास
X
( Image Source:  Meta AI )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Published on: 17 July 2025 11:37 AM

बढ़िया जीवन यापन करने में धन की विशेष भूमिका होती है. धन के अभाव में व्यक्ति का जीवन बहुत ही कठिन और संघर्षों से भरा हो जाता है. धन अर्जित करने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं लेकिन कई बार अथक प्रसास करने के बाद भी मनचाही सफलता नहीं मिलती और घर पर पैसा नहीं टिक पाता है. धन संबंधी परेशानियों के चलते आपके मन में हमेशा चिंता बनी रहती है.

घर में धन की कमी का होना घर पर मौजूद वास्तुदोष हो सकता है. वास्तु शास्त्र में वास्तु दोष को दूर करने के लिए और धन प्राप्ति के लिए कई उपाय बताए गए हैं. जिसको करने से धन में वृद्धि और सुखों में बढ़ोतरी होती है. वास्तु के अनुसार कुछ पांच चीजें ऐसी हैं जिसको घर पर रखने से देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है.

1- बांसुरी

बांसुरी को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है. वास्तुदोष को दूर करने में बांसुरी बहुत की कारग होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आर्थिक परेशानियों से निजात पाने के लिए व्यक्ति को चांदी की बनी बांसुरी को घर के पूर्व और उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इसके अलावा शिक्षा, व्यापार और नौकरी में बाधाओं को दूर करने के लिए पूजा घर पर बांस की बांसुरी रखना शुभ होता है. जिन घरों में बांसुरी होती है वहां पर हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है.

2- भगवान गणेश की मूर्ति

भगवान गणेश को विध्नहर्ता और मंगलकारी माना जाता है. ऐसे में घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा का वास हो और धन का अभाव लगातार बना रहे तो घर पर नृत्य करती हुई भगवान गणेश की प्रतिमा को रखना शुभ होता है. भगवान गणेश की प्रतिमा को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना ज्यादा शुभ होता है.

3- मां लक्ष्मी और कुबेर की तस्वीर

धन में वृद्धि और सुख-समृद्धि के लिए घर पर माता लक्ष्मी की मूर्ति जरूर होनी चाहिए. इसके साथ ही कुबेर की मूर्ति या प्रतिमा का होना बहुत जरूरी होता है. इस धन के प्रभाव में वृद्धि होती है और आय में लगातार इजाफा होता है.

4- शंख

हिंदू धर्म में शंख को बहुत ही पूजनीय और पवित्र माना जाता है. शंख में वास्तुदोष को दूर करने की बहुत ही अनोखी क्षमता होती है. जिन घरो में शंख होता है और नियमित रूप से इसका घोष होता है वहां पर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. जिन घरों में दक्षिणवर्ती शंख होता है वहां लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं. ऐसे घर में धन संबंधी परेशानी कभी नहीं आती है.

5- एकाक्षी नारियल

एकाक्षी नारियल को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. एकाक्षी नारियल बहुत ही शुभ होता है. जिन घर में इसकी नियमित रूप से पूजा होती है वहां नकारात्मक शक्तियां नहीं ठहरती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकाक्षी नारियल जिसके पास होता है उस पर माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.

धर्म
अगला लेख