Begin typing your search...

भूलकर भी इन दिशाओं में न रखें कूड़े-कचरा, वरना जीवन में आएगा दुखों का पहाड़!

कूड़ा-कचरा भी सही दिशा में रखने का विशेष महत्व है. यदि कचरा गलत दिशा में रखा जाए तो यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है, जिससे स्वास्थ्य, धन और संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है.

भूलकर भी इन दिशाओं में न रखें कूड़े-कचरा, वरना जीवन में आएगा दुखों का पहाड़!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 1 Oct 2024 12:23 PM

Dustbin Vastu Shashtra: वास्तु शास्त्र में हर दिशा और वस्तु का गहरा प्रभाव होता है. यहां तक कि कूड़ा-कचरा भी सही दिशा में रखने का विशेष महत्व है. यदि कचरा गलत दिशा में रखा जाए तो यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है, जिससे स्वास्थ्य, धन और संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है.आइए जानते हैं कि कूड़ा-कचरा किन दिशाओं में नहीं रखना चाहिए और इसके क्या नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं.

दक्षिण दिशा

वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा यमराज से जुड़ी मानी जाती है, जो मृत्यु और परिवर्तन के देवता हैं. इस दिशा में कचरा रखने से स्वास्थ्य समस्याएं, अवरोध और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है. यह दिशा ऊर्जा और शक्ति की दिशा मानी जाती है इसलिए इसे साफ-सुथरा रखना चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे.

उत्तर-पूर्व दिशा में कूड़ा रखना अशुभ

उत्तर-पूर्व दिशा को वास्तु में सबसे शुभ माना गया है. इसे ज्ञान, समृद्धि और आध्यात्मिक विकास की दिशा माना जाता है. इस दिशा में कचरा रखने से मानसिक तनाव, वित्तीय समस्याएं और स्वास्थ्य संबंधी अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं. इसलिए इस दिशा में हमेशा स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए और इसे अव्यवस्था से मुक्त रखना चाहिए.

दक्षिण-पूर्व दिशा

दक्षिण-पूर्व दिशा अग्नि तत्व से संबंधित होती है और यह ऊर्जा, समृद्धि और स्वास्थ्य से जुड़ी होती है. इस दिशा में कचरा रखने से अग्नि तत्व असंतुलित हो सकता है जिससे घर में तनाव, आक्रामकता और वित्तीय अस्थिरता हो सकती है. इस दिशा में सफाई रखना आवश्यक है ताकि घर में सद्भाव और स्थिरता बनी रहे.

उत्तर दिशा

उत्तर दिशा बुध ग्रह द्वारा शासित होती है और धन और करियर से जुड़ी होती है. इस दिशा में कचरा रखने से आर्थिक नुकसान, करियर में असफलता और व्यावसायिक बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसे साफ और व्यवस्थित रखना, करियर और आर्थिक उन्नति के लिए आवश्यक है. ऐसे में उत्तर दिशा में कूड़ा रखने से बचें.

ब्रह्मस्थान में कचरा न रखें

घर का केंद्र यानी ब्रह्मस्थान ऊर्जा का केंद्र बिंदु होता है. यहां कचरा रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बाधित होता है, जिससे घर के लोगों को मानसिक अशांति और वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इसे हमेशा साफ और अवरोध मुक्त रखना चाहिए.

अगला लेख