Begin typing your search...

Vastu Shashtra: घर में रखें ये 5 खास मूर्तियां, होगी लक्ष्मी जी की कृपा और धन की वृद्धि!

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घर में रखी वस्तुएं हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती हैं. जहां कुछ चीजें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं, वहीं कुछ नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती हैं. इसी तरह, वास्तु में कुछ खास मूर्तियों का भी जिक्र है, जिन्हें घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन-समृद्धि आती है.

Vastu Shashtra:  घर में रखें ये 5 खास मूर्तियां, होगी लक्ष्मी जी की कृपा और धन की वृद्धि!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 24 Oct 2024 7:14 PM

Vastu Shashtra: वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घर में रखी वस्तुएं हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती हैं. जहां कुछ चीजें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं, वहीं कुछ नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती हैं. इसी तरह, वास्तु में कुछ खास मूर्तियों का भी जिक्र है, जिन्हें घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन-समृद्धि आती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में सुख-समृद्धि का वास हो और आर्थिक स्थिति में सुधार हो, तो इन 5 मूर्तियों को जरूर अपने घर में रखें.

हाथी की मूर्ति

वास्तु शास्त्र में हाथी को धन, वैभव और शक्ति का प्रतीक माना गया है. पीतल, तांबा या चांदी से बनी हाथी की मूर्ति को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. यह मूर्ति सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और घर की आमदनी में बढ़ोतरी लाती है. इसे घर के मुख्य दरवाजे के पास या पूजा स्थल में रखना शुभ माना जाता है.

कछुए की मूर्ति

कछुआ भगवान विष्णु का कूर्म अवतार माना जाता है और इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है.कछुए की मूर्ति को खासकर पीतल, तांबा या चांदी में बनाया जाना शुभ होता है. इसे घर में रखने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है और व्यापार में भी वृद्धि होती है. कछुए की मूर्ति को पानी के स्रोत के पास रखना अत्यंत लाभकारी होता है.

कामधेनु गाय की मूर्ति

पौराणिक कथाओं के अनुसार, कामधेनु गाय को सभी इच्छाओं की पूर्ति करने वाली गाय माना गया है. वास्तु में इसे घर में रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. कामधेनु की मूर्ति से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती और घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है.

पिरामिड की मूर्ति

वास्तु शास्त्र में पिरामिड को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का प्रतीक माना जाता है. क्रिस्टल या धातु से बना पिरामिड घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर में धन का प्रवाह बढ़ता है. पिरामिड रखने से घर खरीदने का सपना भी जल्दी पूरा होता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख