इन 2 जानवरों का दिखना है खतरे की घंटी, लेकिन ये 3 चीजें करेंगी आपकी किस्मत मालामाल!
आजकल लोग पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्ली को अपने घर का हिस्सा बनाते हैं. ये न केवल परिवार के सदस्य जैसे बन जाते हैं बल्कि घर की रौनक भी बढ़ाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ जानवरों का घर में दिखना शुभ संकेत देता है, जबकि कुछ नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकते हैं.

Vastu Defects In House: आजकल लोग पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्ली को अपने घर का हिस्सा बनाते हैं. ये न केवल परिवार के सदस्य जैसे बन जाते हैं बल्कि घर की रौनक भी बढ़ाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ जानवरों का घर में दिखना शुभ संकेत देता है, जबकि कुछ नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. चूहे का भागना
वास्तु के अनुसार, अगर आपके घर में चूहे इधर-उधर घूमते रहते हैं या खाना खा जाते हैं, तो यह अशुभ माना जाता है. यह घर में दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है. चूहों का घर में होना आर्थिक समस्याओं और परेशानियों का संकेत हो सकता है.
2. छिपकली का दिखना
घर में एक साथ दो छिपकलियों का दिखना शुभ माना जाता है. अगर छिपकलियों की पूंछ कटी हुई हो, तो यह संकेत देता है कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. खासतौर पर दिवाली के दिन छिपकली का दिखना बहुत ही शुभ संकेत होता है.
3. काली चींटियों का आना
अगर काली चींटियां घर की पूर्व दिशा में भोजन ले जाती नजर आएं, तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपको धन लाभ होगा. यह समय के बदलने और आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत है.
4. कछुए का दिखना
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कछुए में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. घर में कछुए का दिखना शुभ संकेत होता है और यह सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. इसके अलावा, यह परिवार में किसी भी प्रकार के कलह को खत्म करने का संकेत देता है.
अगर आपके घर में ऐसे जानवर दिखाई दें, तो इसे अनदेखा न करें. ये शुभ और अशुभ संकेत आपकी जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे संकेतों को पहचानें और वास्तु के अनुसार अपने जीवन को बेहतर बनाएं.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.