Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह के दिन उपाय करने से मिलेगा धन लाभ, दूर होंगी शादी और आर्थिक परेशानियां
हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है. यह विवाह भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप के साथ माता तुलसी का होता है. देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास की शुरुआत होती है, जिसमें चार महीने तक सभी मांगलिक कार्य बंद रहते हैं.

Tulsi Vivah 2024: हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है. यह विवाह भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप के साथ माता तुलसी का होता है. देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास की शुरुआत होती है, जिसमें चार महीने तक सभी मांगलिक कार्य बंद रहते हैं. इसके बाद देवउठनी एकादशी पर इन कार्यों की फिर से शुरुआत होती है. इस वर्ष तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. धर्म ग्रंथों के अनुसार, विधि-विधान से इस दिन तुलसी का पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. तुलसी विवाह के खास उपायतुलसी विवाह के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
धन वृद्धि के लिए उपाय
अगर धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी का विधिपूर्वक पूजन करें. भगवान विष्णु का कच्चे दूध से अभिषेक करें, जिसमें तुलसी के पत्ते मिलाए गए हों. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और धनलाभ के अवसर बढ़ते हैं.
विवाह में आ रही बाधा का समाधान
अगर विवाह में बाधा आ रही है, तो तुलसी विवाह के दिन स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनें और विधि-विधान से तुलसी का पूजन करें. तुलसी के पौधे को केसर मिश्रित दूध अर्पित करें. मान्यता है कि इस उपाय से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं.
आर्थिक तंगी से मुक्ति
आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इस दिन तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स या तिजोरी में रखें. यह उपाय धन प्राप्ति के नए रास्ते खोलने में सहायक होता है और आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाता है.
पूजन से प्राप्त होता है विशेष फल
तुलसी विवाह का सही विधि से पूजन करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.