मंगलवार को करें ये 7 उपाय, प्रसन्न होंगे हनुमान जी; मिलेगी मानसिक शांति और मनोकामना
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. यह दिन साहस, शक्ति और पराक्रम का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत, हनुमान चालीसा का पाठ, लाल वस्त्र धारण करना और शिवलिंग पर जल अर्पित करना अत्यंत शुभ होता है. मंगलवार को किए गए ये उपाय जीवन में सुख, समृद्धि और मन की शांति प्रदान करते हैं.

हिंदू धर्म में हर वार का विशेष महत्व होता है. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता के लिए समर्पित होता है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है. मंगलवार के दिन रामभक्त और कलयुग के देवता बजरंगबली की पूजा-आराधना करने का विशेष महत्व होता है. मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से भी हैं. मंगल ग्रह को युद्ध, साहस, शक्ति और पराक्रम का प्रतीक ग्रह माना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन जो व्यक्ति भगवान हनुमान की विधि-विधान और लगातार पूजा-आराधना करता है उसकी हर मनोकामना जरूर पूरी होती है. मंगलवार का दिन शिक्षा, करियर और संतान की प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन कौन से उपाय करने से जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है.
हनुमान जी का पूजा
मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा करने के दो कारण है पहला मंगलवार के दिन ही हनुमान जी जन्म हुआ था और दूसरा मंगल ग्रह का संबंध साहस और पराक्रम से है इसलिए इसका महत्व हनुमान जी से है. मंगवला के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली के दर्शन करें और उन्हे सिंदूर, चमेली का तेल और लाल रंग का पुष्प अर्पित करें. इसके साथ हनुमान की पूजा के दौरान घी का दीपक जलाएं. मंगलवार दिन ऐसा करने से जीवन में जोश, पराक्रम और साहस में वृद्धि होती है.
मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहने
हनुमान जी को लाल और केसरिया रंग बहुत ही प्रिय होता है. लाल रंग साहस और पराक्रम का होता है. ऐसे में हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनना चाहिए. मंगलवार के दिन जो भी लाल रंग के कपड़े पहनता है उसके ऊपर बजरंगबली की विशेष कृपा होती है.
हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन जो भी हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करता है उसके ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है. इस दिन हनुमान जी के नाम का स्मरण करने से जीवन में आने वाली सभी तरह की परेशानियों का अंत होता है.
करें संतुलित भोजन
मंगलवार के दिन सादा और संतुलित भोजन करने से मन शांत और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है. ऐसे में मंगलवार के दिन हमेशा शाकाहारी भोजन करना चाहिए. इस दिन मांसाहार का सेवन करने से बचना चाहिए.
मंगलवार के दिन रखें व्रत
केसरी नंदन और रामभक्त हनुमान जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं. ऐसे में जो भी हर मंगलवार के दिन व्रत रखते हुए विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करता है उसकी सभी तरह की मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी होती हैं. व्रत रखने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
शिव आराधना का महत्व
धार्मिक मान्याताओं के अनुसार हनुमान जी शंकरजी के अवतार हैं. ऐसे में मंगलवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने और हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. मंगलवार को दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर दूध, जल और चंदन अर्पित करना चाहिए. ऐसे करने से जीवन में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.