Begin typing your search...

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में आ सकती है बड़ी मुसीबत

चैत्र नवरात्रि देवी दुर्गा की देवी शक्ति की आराधना का प्रतीक है. इसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन अष्टमी और नौवें दिन नवमी होती है, लेकिन इस बार नवरात्रि 8 दिनों की पड़ रही है. इस दौरान कुछ विशेष कामों को करने से मनाही होती है.

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में आ सकती है बड़ी मुसीबत
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 March 2025 6:00 AM IST

हर साल मार्च और अप्रैल के महीने में चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस बार 30 मार्च के दिन चैत्र नवरात्रि शुरू होगी. वहीं, 7 अप्रैल को अष्टमी मनाई जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है, जिसका शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 06:13 मिनट से शुरू होगा और 10:22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.

हर साल मां दुर्गा की सवारी बदलती है. ऐसे में इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि इस बार नया साल सुख और समृद्धि से भरा होगा. हाथी की सवारी शांति का प्रतीक है.

मांसाहारी भोजन

नवरात्रि के नौ दिनों में खान पान का खास ध्यान रखा जाता है. नवरात्रि के दौरान लहसुन-प्याज नहीं खाया जाता है. साथ ही, इस दौरान मांसाहारी खाना नहीं खाना चाहिए. मांस, मछली, अंडा से दूर रहें. यह भोजन शरीर और मन को सुस्त करता है. यह समय शुद्धता का होता है, इसलिए केवल सात्विक खाना ही खाएं.

शराब का सेवन

नवरात्रि के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें शराब और तम्बाकू जैसी चीजें शामिल हैं. इससे आपके शरीर और मानसिक शांति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. माना जाता है कि इसके कारण मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

काले कपड़े पहनने से बचें

हिंदू धर्म में माना जाता है कि किसी भी शुभ अवसर पर काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. इसलिए इन दिनों काले के जगह अन्य रंगों के कपड़े पहनें, जो आंखों को भी सुकून दें.

बाल और नाखून

मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो इसके कारण मां दुर्गा नाराज हो सकती है. इसलिए नवरात्रि से एक दिन पहले ये सारे काम पूरे कर लें.

अगला लेख