तुलसी के पौधे में दिखे ऐसे 6 संकेत, तो समझिए होने वाली है मां लक्ष्मी की कृपा
जिन घरों में तुलसी का पौधा लगा हुआ होता है और नियमित रूप से उनकी पूजा होती है वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी के पौधे से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा मिलती है. इसके अलावा तुलसी के पौधे से हमेशा सकारात्मक ऊर्जा निकलती है जिससे घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं हो पाता है.

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का स्वरूप होता है. इससे साथ ही भगवान विष्णु को तुलसी का पौधा बहुत ही प्रिय होता है. तुलसी का पौधा अगर हरा-भरा और सुंदर दिखाई देता है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है.
वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य के आने के बारे कुछ संकेतों के माध्यम से पहले से ही संकेत देने लगती है. आइए जानते हैं तुलसी के पौधे से मिलने वाले शुभ संकेतों के बारे में.
तुलसी के पौधे का हरा-भरा होना
जब कभी आपके घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक से बहुत ही हरा-भरा और तंदुरस्त दिखाई देने लगे तो इसे शुभ संकेत माना जा सकता है. इससे इस बात का अंदाजा मिलता है कि आपके घर में अब किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं है. घर में लगातार सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. साथ ही घर से आर्थिक परेशानियां और कलह दूर होने वालाी है. सुख-समृद्धि और भौतिक चीजों में बढ़ोतरी के संकेत हैं.
दूर्वा घास का उग जाना
भगवान गणेश को दूर्वा घास बहुत ही प्रिय होता है. ऐसे में अगर आपके घर में तुलसी के पौधे के पास दूर्वा घास उगने लगे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में चली आ रही परेशानियां अब खत्म होने वाली है और अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है. यह आपके घर में माता लक्ष्मी के निवास करने की तरफ इशारा करता है.
तुलसी के पौधे में मंजरी का आना
तुलसी के पौधे में अगर बिना मौसम के मंजरी यानी फूल आने लगे तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. इससे घर की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिलता है. जो लोग नौकरीपेशा या फिर व्यापार में हैं तो उन्हे नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग बनने लगते हैं.
तितलियों का मंडराना
जब कभी तुलसी के पौधे या फिर इसके आसपास अचानक से तितलियां ज्यादा आने लगे तो यह एक बेहद ही शुभ संकेत होता है. घर पर तितलिओं का मंडराना का मतलब है कि जल्द ही आपके ऊपर दैवीय कृपा होने वाली है. यह सुख-शांति और समृद्धि का संकेत होता है.
सुगंध का तेज होना
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही चमत्कारी माना जाता है. जिन घरों में तुलसी का पौधा होता है वहां पर हमेशा ही सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है. जब कभी आपके घर में लगे तुलसी के पौधे से अचानक तेज गंध आने लगे तो यह इस बात का इशारा है कि नकारात्मक ऊर्जा अब खत्म होने वाली है और मां की कृपा आपके ऊपर और घर के हर एक सदस्यों के ऊपर पड़ने वाली है.
तेजी से बढ़ना
जब कभी अचानक से तुलसी के पौधे में बहुत ज्यादा ग्रोथ होने लगे तो यह इस बात का संकेत है कि जीवन में कुछ सकारात्मक घटने वाला है. भाग्य का साथ अच्छे से मिलता है.