खत्म हुई मंगल-केतु की अशुभ युति, इन राशियों के शुरू होंगे अब अच्छे दिन
28 जुलाई 2025 को मंगल के कन्या राशि में प्रवेश के साथ ही सिंह राशि में बनी अशुभ मंगल-केतु की युति समाप्त हो गई है. वैदिक ज्योतिष में इस युति को अशांति और बाधाओं का कारक माना जाता है. अब इसके खत्म होने से सिंह, तुला और कर्क राशि वालों के लिए अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. धन लाभ, करियर ग्रोथ और वैवाहिक सुख जैसे सकारात्मक बदलाव इन राशि वालों के जीवन में दिखाई देंगे. कई अटके काम भी अब पूरे हो सकते हैं.

28 जुलाई 2025 को मंगल के कन्या राशि में प्रवेश करने के साथ ही पिछले कई दिनों से बने मंगल-केतु की अशुभ युति अब खत्म हो गई है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल-केतु के युति को शुभ नहीं माना जाता है. आपको बता दें कि 7 जून को मंगल और केतु की अशुभ युति बनी थी, जब मंगल सिंह राशि में गोचर करते हुए पहले से सिंह राशि में मौजूद केतु के साथ आ गए थे. सिंह राशि में मंगल और केतु की युति 18 वर्षों के बाद बनी हुई थी. जो अब मंगल के कन्या राशि में प्रवेश करते ही खत्म हो गई है.
मंगल-केतु की युति से पिछले कई दिनों से कुछ राशि वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब यह अशुभ युति के खत्म होने के साथ कुछ राशि वालों के भाग्य में सुखद बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं वे कौन-कौन सी राशियां हैं जिन्हे इस युति के खत्म होने का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल-केतु की युति खत्म होने से सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. दरअसल सिंह राशि के लग्न भाव में ही यह अशुभ युति बनी हुई थी जिसके कारण परेशानियों का सिलसिला चला आ रहा था. लोगों से संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. अब यह युति खत्म होने के साथ आपको आने वाले दिनों में अच्छा लाभ दिखाई देगा. जो लोग किसी के साथ पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं उनके लिए लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. धन लाभ के अच्छे मौके मिलेंगे. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. कुछ काम जो अधूरे थे वह अब पूरे होंगे.
तुला राशि
मंगल और केतु के अशुभ युति खत्म होने से तुला राशि वालों को भी सबसे ज्यादा राहत मिलेगी. आपकी राशि से यह युति लाभ स्थान पर बना हुआ था जिस कारण से आपकी आय में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लाभ के अवसरों में लगातार बाधाएं आती थी जिस कारण से धन का आगमन ठीक ढ़ंग से आपके जीपन में नहीं हो पा रहा था. अब जब यह अशुभ युति खत्म हो गई तब आपको आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा भाग्य का अच्छा साथ आपको मिलेगा. निवेश संबंधी योजनाओं में आपको लाभ मिलेगा. कुछ योजनाएं कारगर साबित होंगी जिससे आपको जबरदस्त लाभ मिलेगा. जो लोग शेयर बाजार में धन का निवेश किया है उनको इस आने वाले दिनों में तगड़ा लाभ होता है दिखाई देगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए मंगल और केतु का अशुभ योग अब खत्म होने से आने वाले दिनों में अच्छे संकेत हैं. दरअसर यह युति आपके धन भाव में बनी हुई थी जिसके कारण अब यह खत्म होने से आपको आकस्मिक लाभ की संभावना बढ़ गई है. कार्यक्षेत्र में आपको नौकरी और व्यापार में तगड़ी सफलता देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. धन संबंधी परेशानियों का समय अब खत्म होगा. कार्यों में जबरदस्त सफलता मिलेगी. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. वैवाहिक जीवन में खुशी मिलेगी.