Begin typing your search...

गंगाजल से जुड़े कुछ अचूक उपाय, करने से दूर होती है हर एक परेशानी

हिंदू धर्म में गंगाजल को शुद्धता, पवित्रता और मोक्षदायिनी माना गया है. गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा उपासना करने से कई सारे लाभ मिलते हैं. जिन लोगों के घरों में क्लेश बना रहता है. उन्हे प्रतिदिन सुबह सारे घर में गंगा जल का छिड़काव करें। इसी के साथ अन्य उपाय भी शामिल है.

गंगाजल से जुड़े कुछ अचूक उपाय, करने से दूर होती है हर एक परेशानी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Jun 2025 6:23 PM

हिंदू धर्म में गंगा को बहुत ही पवित्र नदी माना गया है. सनातन धर्म में किए जाने वाले हर एक अनुष्ठान में बिना गंगाजल के पूरा नहीं माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के साथ गंगा स्नान किया जाता है. हिंदू धर्म में गंगाजल को शुद्धता, पवित्रता और मोक्षदायिनी माना गया है. गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा उपासना करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है और कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

गंगाजल से जुड़े कुछ उपाय

- वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपने घर में नियमित गंगाजल का छिड़काव करें. ऐसा करने से वास्तु दोष का प्रभाव खत्म हो जाता है और घर पर सकारात्मक ऊर्जा आती है.

- जिन लोगों के घरों में क्लेश बना रहता है. उन्हे प्रतिदिन सुबह सारे घर में गंगा जल का छिड़काव करें, इस उपाय से घर की नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश बना रहता है.

- घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप गंगाजल को पीतल की बोतल में भरें और उसे अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में रख दें. इससे आपकी समस्या जल्द हल हो जाएगी.

- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में गंगाजल रखा होता है वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास और सुख-समृद्धि पाई जाती है. गंगाजल को पूजा स्थल और किचन के उत्तर-पूर्व में रखें, इससे तरक्की और सफलता मिलने लगेगी.

- शिवपूजा में आप शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करेंगे तो भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न होंगे. और जीवन से सभी विकार नष्ट हो जाएंगे.

- हर शनिवार एक लोटे में साफ जल भरें और उसमें थोड़ा सा गंगाजल डाल लें ये जल पीपल को चढ़ाएं ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है.

गंगाजल को रखने के नियम

गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक के डब्बे या बोतल में नहीं रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पूजा-पाठ में प्लास्टिक का प्रयोग अपवित्र मानकर नहीं किया जाता है. इसलिए इस पवित्र जल को हमेशा तांबे या पीतल से बने धातु के बर्तन में रखना चाहिए.सनातन धर्म में गंगा जल को सबसे पवित्र जल माना जाता है ऐसे में भूलकर भी इसे अशुद्ध हाथों से नहीं छूना चाहिए.

धर्म
अगला लेख