Begin typing your search...

शुक्रवार के दिन गंगाजल से कर लें ये टोटके, तुरंत चमक जाएगी किस्मत!

अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको शुक्रवार के कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपका शुक्र ग्रह मजबूत होगा.

शुक्रवार के दिन गंगाजल से कर लें ये टोटके, तुरंत चमक जाएगी किस्मत!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 9 Oct 2024 10:41 AM

Shukrawar Ke Totke: ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार को बेहद शुभ माना गया है, क्योंकि यह दिन शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की आराधना के लिए समर्पित है. शुक्र ग्रह को सुख-संपत्ति और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है. अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको शुक्रवार के कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपका शुक्र ग्रह मजबूत होगा, आर्थिक तंगी दूर होगी, और आपको मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा. आइए जानते हैं, कौन से हैं ये उपाय.

ज्योतिष के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र देव भगवान शिव के परम भक्त हैं. इसलिए शुक्रवार के दिन महादेव की आराधना करने से शुक्र ग्रह की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन गंगाजल में पुष्प या इत्र मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने साधक को मनचाहा वर या वधु का आशीर्वाद देते हैं. यह उपाय उन लोगों के लिए खासतौर पर लाभकारी है जो जीवनसाथी की तलाश में हैं.

शुक्र ग्रह को मजबूत शुबनाने का उपाय

अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो इसके लिए शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है. इस दिन पानी में इलायची मिलाकर स्नान करें.यह उपाय न सिर्फ शुक्रवार, बल्कि नियमित रूप से भी अपनाया जा सकता है. इलायची मिश्रित पानी से स्नान करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है और इसके फलस्वरूप आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने लगता है.

मां लक्ष्मी की कृपा

शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे उपयुक्त है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उनके सामने 7 कौड़ियां रखें और चावल से बनी खीर का भोग लगाएं. पूजा समाप्त होने के बाद मां लक्ष्मी से आशीर्वाद लेकर इन 7 कौड़ियों को एक पीले वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर सुरक्षित रख दें. इस उपाय से घर में कभी धन की कमी नहीं होगी और आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी.

शुक्रवार को किए गए ये सरल उपाय आपकी आर्थिक समस्याओं को दूर करने के साथ ही जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाएंगे. यदि आपके जीवन में धन की कमी या मानसिक अशांति है, तो इन उपायों को जरूर अपनाएं और मां लक्ष्मी और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख