Begin typing your search...

Shani Jayanti 2025: 27 मई को शनि जयंती पर राशि अनुसार करें ये उपाय, बदल सकती है किस्मत

शनिदेव हिंदू धर्म में न्याय के देवता माने जाते हैं. वे नवग्रहों में से एक हैं और शनिवार के दिन उनकी पूजा की जाती है. शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है. यानी वे हर व्यक्ति को उसके अच्छे या बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं. ऐसे में इस शनि जयंती कर्मों के देवता को प्रसन्न करने के लिए आप ये उपाय अपना सकते हैं.

Shani Jayanti 2025: 27 मई को शनि जयंती पर राशि अनुसार करें ये उपाय, बदल सकती है किस्मत
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 28 Nov 2025 6:18 PM IST

हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है. इस साल शनि जयंती 27 मई को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर न्याय के देवता और कर्मफलदाता शनि का जन्म हुआ था. शनि जयंती पर शनिदेव की पूजा और दान-पुण्य करने का विशेष महत्व होता है. ऐसे करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का देवता और कर्मफलदाता माना गया है. जिन जातकों की कुंडली में शनिदेव शुभ स्थानों पर विराजमान होते हैं तो उनके जीवन में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आती. वहीं अगर शनिदेव की स्थिति कुंडली में अच्छी नहीं है तो जातक को जीवन के हर एक क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.ऐसे में शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनि जयंती पर अगर राशि के अनुसार कुछ उपाय किया जाय तो व्यक्ति के बहुत काम आसानी के साथ पूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं राशि के अनुसार कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं.

शनि जयंती 2025 और राशि के अनुसार उपाय

  • मेष राशि- इस राशि के जातकों को शनि जयंती पर हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और उन्हें सिंदूर का दान करना लाभकारी रहेगा.
  • वृषभ राशि-वृषभ राशि के लोगों को शनि जयंती पर दही और चीनी का दान करना चाहिए. साथ ही भगवान शिव की आराधना आपके लिए शुभ साबित होगी.
  • मिथुन राशि-मिथुन राशि के जातकों को शनि जयंती पर ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें और हनुमान चालिसा का पाठ करें.
  • कर्क राशि - इस राशि के लोगों को शनि जयंती पर चावल और तिल का दान करना शुभ रहेगा. साथ ही शनि स्तोत्र का पाठ करें.
  • सिंह राशि- सिंह राशि के लोगों को शनि जयंती पर गेंहू और गुड़ का दान करना लाभकारी रहेगा. इसके अलावा शनि और सूर्य के मंत्रों का जाप करें.
  • कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों को कपड़े का दान करें और शिव आराधना करें.
  • तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए शिवलिंग पर जल अर्पित करना अच्छा रहेगा. इस दिन शिवजी के मंत्रों का जाप और जल अर्पित करें.
  • वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को शनि जयंती पर बूंदी के लड्डू चढ़ाने चाहिए. इसके अलाव हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.
  • धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए शनि जयंती पर काला तिल और काले कपड़े का दान करना शुभ रहेगा. इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करना शुभ रहेगा.
  • मकर राशि- मकर राशि वालों को शनि जयंती पर काली उड़द की दाल और सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा मकर राशि वाले जातकों को शनि संबंधी मंत्रों का जाप करने से शनि दोषों से राहत मिलेगी.
  • कुंभ राशि- कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव होते हैं ऐसे में शनि जयंती पर गाय को रोटी खिलाए और शनि स्त्रोत का पाठ करें.
  • मीन राशि- मीन राशि वाले शनि जयंती पर गरीबों को खाना खिलाएं और वस्त्रों का दान करें. इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करना शुभ होगा.
धर्म
अगला लेख