Begin typing your search...

Shani Gochar 2025: शनि के मीन राशि में गोचर से वृषभ राशि पर साल 2027 तक कैसा रहेगा असर ? जानें सबकुछ

शनि ऐसे ग्रह हैं जो सबसे मंद चाल से चलते और एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं, जिसके कारण शनि का प्रभाव चाहे वह शुभ हो या फिर अशुभ धीरे-धीरे और देर तक मिलता है. शनि के राशि परिवर्तन करने से सभी 12 राशियों पर अलग-अलग तरह का प्रभाव पड़ेगा.

Shani Gochar 2025: शनि के मीन राशि में गोचर से वृषभ राशि पर साल 2027 तक कैसा रहेगा असर ? जानें सबकुछ
X
( Image Source:  Instagram- spirit__sparks )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 7 Jun 2025 6:03 PM IST

कर्मफलदाता और न्यायप्रिय ग्रह शनि इस साल राशि परिवर्तन करते हुए गुरु के स्वामित्व वाली राशि मीन में विराजमान हैं. शनि 29 मार्च 2025 को अपनी मूल त्रिकोण राशि और स्वराशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शनि अब इसके बाद साल 2027 में राशि परिवर्तन करेंगे.

आज हम आपको शनि के गोचर से वृषभ राशि के जातकों पर किस तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं. आइए जानते हैं शनि के मीन राशि में गोचर करने से साल 2027 तक कैसा प्रभाव वृषभ राशि के जातकों को मिल सकता है.

शनि का मीन राशि में गोचर

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव का गोचर इस साल मार्च के महीने में 29 तारीख को हुआ है. शनि इस दिन 11 बजकर 01 मिनट पर कुंभ राशि की अपनी यात्रा को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं. ये अब 3 जून 2027 तक इसी राशि में रहेंगे.

शनि के गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव

शनि के मीन राशि में गोचर करने से सभी राशियों पर अलग-अलग तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा. वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि दशम और नवम भाव के स्वामी होकर अब ये आपके एकादश भाव में मौजूद हैं. जहां से अगले पूरे ढाई साल तक इसी भाव में रहेंगे. कुंडली का ग्याहरवां लाभ और आय का होता है. शनि देव के इस भाव में रहने से अपनी तीन द्दष्टियों से लग्न भाव, पंचम भाव और अष्टम भाव पर रहेंगे.

ऐसे में इस राशि के जातकों की कुछ भौतिक इच्छाओं की पूर्ति होगी. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि और आपने अपने जो लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं उसको पाने में सफल होंगे. कुछ योजना आपको बहुत अच्छी सफलता दिला सकती है. खुशी के अच्छे पल आपको देखने को मिलेंगे.

करियर पर प्रभाव

शनि के गोचर का वृषभ राशि के जातकों के करियर में अनुकूल प्रभाव रहेगा. नौकरी में कुछ अच्छे जगहों पर स्थान परिवर्तन के योग हैं. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनको सफलता मिल सकती है. वेतन में बढ़ोतरी और प्रमोशन के योग हैं.

व्यापार पर असर

वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि के गोचर का व्यापार करने वाले जातकों पर अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. कोई नई और बड़ी अच्छी डील फाइनल हो सकती है , जिसके आपके व्यापार में प्रगति और विस्तार में अहम योगदान रहेगा.

आर्थिक स्थिति

आपकी राशि में शनि के लाभ के स्थान पर होने पर आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आय के स्त्रोतों में वृद्धि होगी और पहले के मुकाबले धन संचय करने में कामयाबी मिलेगी.

धर्म
अगला लेख