Begin typing your search...

बेहद Unlucky होते हैं ऐसे पैर वाले लोग, हमेशा जिंदगी में रहती परेशानी!

समुद्र शास्त्र में पैरों के आकार, उंगलियों की बनावट, तलवों के रंग और पैर की बनावट से व्यक्ति के स्वभाव, आर्थिक स्थिति और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. आइए जानते हैं कि पैर के विभिन्न संकेत आपके बारे में क्या कहते हैं.

बेहद Unlucky होते हैं ऐसे पैर वाले लोग, हमेशा जिंदगी में रहती परेशानी!
X
( Image Source:  meta ai )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Dec 2025 2:12 PM IST

Foot Shape Personality: ज्योतिष शास्त्र में भविष्य जानने के कई तरीके बताए गए हैं, जैसे राशि, जन्मतिथि, और हाथ की रेखाएं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पैर भी आपके स्वभाव और भविष्य की झलक दिखाते हैं? समुद्र शास्त्र में पैरों के आकार, उंगलियों की बनावट, तलवों के रंग और पैर की बनावट से व्यक्ति के स्वभाव, आर्थिक स्थिति और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. आइए जानते हैं कि पैर के विभिन्न संकेत आपके बारे में क्या कहते हैं.

पैर की उंगलियों की बनावट

अगर पैर की उंगलियां मोटी होती हैं, तो ऐसे लोग अपने प्रियजनों के लिए समर्पित होते हैं. वे परिवार और दोस्तों की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं और उन्हें खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. ये लोग दूसरों की भलाई के लिए जीते हैं. दूसरी ओर, जिनकी उंगलियां पतली होती हैं, वे अपनी मर्जी से जीवन जीने वाले होते हैं. ऐसे लोग खुद पर खूब खर्च करते हैं, लेकिन दूसरों के लिए काफी कंजूस साबित होते हैं.

पैर का अंगूठा

पैर का अंगूठा अगर बगल की उंगली के बराबर लंबा हो, तो ऐसे व्यक्ति रौबदार स्वभाव के होते हैं. वे अपने विचारों को दूसरों पर थोपने की प्रवृत्ति रखते हैं और उन्हें अपनी बात मनवाने में माहिर होते हैं. इसके विपरीत, जिनका अंगूठा छोटा होता है, वे शांत और मृदुभाषी होते हैं.

तलवे का रंग

पैर के तलवे का रंग भी व्यक्ति के भविष्य का संकेत देता है. यदि तलवे गुलाबी या लालिमा लिए होते हैं, तो ऐसे लोग समृद्धि और ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जीते हैं. इन्हें जीवन में पद-प्रतिष्ठा और धन की कोई कमी नहीं रहती. वहीं, अगर तलवा खुरदुरा और पीला हो, तो यह आर्थिक तंगी और संघर्षपूर्ण जीवन की ओर इशारा करता है. फटी हुई एड़ियां इस स्थिति को और भी अशुभ बनाती हैं.

उंगलियों के बीच की दूरी

जिन लोगों के पैरों की उंगलियों के बीच अधिक गैप होता है, वे स्वार्थी और दिखावटी जीवन जीते हैं. ऐसे लोग अपनी संवेदनशीलता खो चुके होते हैं. वहीं, जिनकी उंगलियां चिपकी होती हैं, वे ईमानदार और शांत स्वभाव के होते हैं. ये लोग ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिनसे जुड़ते हैं, उनके साथ गहरा और ईमानदार रिश्ता निभाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख