Rahu Ketu Transit: 18 मई को राहु-केतु का राशि परिवर्तन, इन 5 राशि के लोगों को रहना होगा सावधान
18 मई को राहु-केतु का राशि परिवर्तन हो रहा है. राहु कुंभ में और केतु सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर से वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या और वृश्चिक राशि वालों के लिए भारी समय शुरू हो सकता है. आर्थिक, पारिवारिक और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं. जानिए किन राशियों को रहना होगा सतर्क और किन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा दिखेगा असर.

मई के महीने में दो बड़े ग्रहों में परिवर्तन देखने को मिलेगा. पहला 14 मई को गुरु मिथुन राशि में गोचर करेंगे फिर उसके बाद 18 मई को राहु-केतु का राशि परिवर्तन होगा. इन दोनों ही ग्रहों के गोचर से देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के लोगों पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा. आज हम आपको 18 मई को होने वाले राहु-केतु के राशि परिवर्तन के प्रभावों पर बात करेंगे. ज्योतिष में राहु-केतु को छाया ग्रह माना गया है. ये दोनों ही स्वभाव से क्रूर और पापी ग्रह होते हैं.
18 मई को राहु मीन राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो वहीं केतु कन्या राशि को छोड़कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. राहु-केतु किसी एक राशि में करीब 18 महीने तक रहते हैं फिर इसके बाद राशि परिवर्तन करते हैं. राहु-केतु हमेशा ही उल्टी चाल से चलने वाले ग्रह हैं. राहु-केतु के राशि परिवर्तन से वैसे तो सभी 12 राशियों के ऊपर प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके ऊपर राहु का बहुत ज्यादा प्रभाव रहेगा. आइए जानते हैं किन-किन राशियों पर राहु-केतु का सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है.
वृषभ राशि पर राहु-केतु का प्रभाव
वृषभ राशि के जातकों पर राहु-केतु का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल सकता है. नौकरी और कारोबार में अचानक से कई तरह की परेशाानियां शुरू हो सकती हैं. धन हानि और खर्चों में वृद्धि हो सकती है. मानसिक परेशानियों में इजाफा देखने को मिल सकता है. बेवजह की नुकसान और परेशानियां बढ़ सकती है. पारिवारिक जीवन में अशांति आ सकती है. वाद-विवाद में बढ़ोतरी होने से कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
कर्क राशि पर राहु-केतु का इम्पैक्ट
कर्क राशि के लोगों पर राहु-केतु के राशि परिवर्तन से बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. जीवन में उतार-चढ़ाव रह सकता है. इस दौरान आपके कार्यों में तरह-तरह की रुकावटें देखने को मिल सकती है. आपके शत्रुओं की संख्या में इजाफा होगा. मान-सम्मान में गिरावट होने के आसार रहेंगे. पैसों से संबंधित मामले में आपको कई तरह नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. इस दौरान सेहत संबंधी परेशानियां राहु-केतु के गोचर से हो सकती है.
सिंह राशि पर राहु-केतु का प्रभाव
18 मई को होने वाला राहु-केतु का राशि परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. छोटी से लेकर बड़ी दोनों ही तरह की समस्याओं से सिंह राशि के जातकों को जूझना पड़ सकता है. धन, नौकरी और व्यापार में नकारात्मक प्रभाव रहेगा. धन में कमी रह सकती है. नौकरी में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. करियर के मामले में राहु का राशि परिवर्तन परेशानियों में इजाफा ला सकता है. स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी. वैवाहिक जीवन में साथी के साथ कुछ मनमुटाव जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.
कन्या राशि पर राहु-केतु का इम्पैक्ट
कन्या राशि के लोगों के लिए राहु-केतु का गोचर अच्छा नहीं है. इसके गोचर से अचानक से खर्चे बढ़ जाएंगे. आर्थिक स्थितियां आपके अनुकूल नहीं रहेंगी. आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. नौकरी में कार्यरत लोगों को स्थान परिवर्तन करने का सामना करना पड़ सकता है. कोई नई योजना के लिए यह समय अच्छा नहीं होगा. पारिवारिक स्थितियों में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, जिसमे आपको ज्यादा सचेत रहने की जरूर होगी.
वृश्चिक राशि पर राहु-केतु का प्रभाव
राहु-केतु के गोचर से वृश्चिक राशि वालों के ऊपर नकारात्मता हावी हो सकती है. पारिवारिक जीवन में तनाव और संघषों का सामना करना पड़ सकता है. घर में परिवार के किसी सदस्य को कोई बड़ी गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती हैं. कामकाज को लेकर राहु का गोचर अच्छा नहीं रहेगा. नौकरी में कुछ परेशानियां होने से आपके मन पर बुरा प्रभाव रह सकता है. धन हानि हो सकती है और कोई छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.