Aaj Ka Rashifal: इन 3 राशियों के किस्मत का खुलेगा ताला! किसे सताएंगी परेशानियां किसकी होगी लव मैरिज? जानें सबकुछ
आज का राशिफल (5 मई 2025) खासतौर पर वृषभ, कर्क और धनु राशि वालों के लिए बेहद शुभ संकेत दे रहा है. इन तीन राशियों पर धन वर्षा के प्रबल योग बन रहे हैं. निवेश, बिजनेस डील और रुके हुए पैसे मिलने के पूरे आसार हैं. वहीं बाकी राशियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. कुछ को कामकाज में सफलता तो कुछ को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी गई है. कुल मिलाकर आज भाग्य और मेहनत का संगम देखने को मिलेगा.

मेष राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रह सकता है. दिनभर कामकाज को लेकर भागदौड़ लगी रह सकती है. किसी कार्य को करने में जल्दबाजी न दिखाएं. धैर्य और संयम के साथ कोई भी काम करने से पहले सोचें. कड़ी मेहनत के बाद ही आज आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी का अच्छा साथ मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि
आज का दिन अच्छा और ऊर्जा से लबरेज रहेगा. दिनभर आप किसी रचनात्मक कार्यों को करने के पीछे व्यस्त रह सकते हैं. धन लाभ अच्छे अवसर भी आपको मिल सकते हैं. जो योजनाएं पिछले कई दिनों आपके मन में चल रही उसके आज पूरे होने का समय आ गया है. समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी और सगे-संबंधियों व मित्रों का भरपूर साथ आपको मिलेगा. सेहत के मामले में थोड़ी परेशानी आज के दिन देखी जा सकती है.
मिथुन राशि
आज के दिन आपको अपने मन को स्थिर रखना बेहतर रहेगा. बेवजह के वाद-विवाद में पड़ने से बचें. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रह सकता है. दूसरी जगहों से नौकरी के लिए कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. अतिरिक्त कमाई के कुछ मौके आपको मिल सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी और परिजनों का पूरा सपोर्ट आपको मिलेगा. प्रेम संबंधों में आपको सफलता मिलती दिखाई दे रही है. आज के दिन आप अपने प्रेम का इजहार भी कर सकते हैं.
कर्क राशि
आज के दिन आपको छोटी-मोटी यात्राओं का योग बन रहा है. दिनभर कामों को लेकर व्यस्त रह सकता है. नई योजना पर काम की शुरुआत कर सकते हैं. लाभ के कुछ सुनहरे अवसर आपको मिल सकते हैं. आज के दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. लेकिन परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर आपके मन कुछ चिंताएं रह सकती है, लेकिन ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छा नहीं कहा जा सकता. धन हानि होने की संभावना है इसलिए किसी को धन उधार देने से बचें. अनावश्यक खर्चों से आपको बचना होगा. कार्यक्षेत्र में काम को लेकर मन में कुछ चिंताएं बैठ सकती है लेकिन आपको धैर्य से काम लेना होगा. आपको आज के दिन अपनी वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा.
कन्या राशि
नौकरीपेशा जातकों और व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज का दिन शानदार लाभ प्राप्त करने के लिए रहेगा. नौकरी में तरक्की और वेतन वृद्दि के योग हैं. अतिरिक्त आय के स्त्रोतों का सृजन हो सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रह सकती है. समाज में आपके द्वारा किए गए कलात्मक और रचनात्मक कार्यों की भरपूर सराहना होगी. भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए कई अच्छे और सुनहरे अवसर मिल सकते हैं. घर-परिवार और कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. किस्मत आज के दिन आपके साथ होगी जिससे आप कठिन से कठिन काम को बड़ी ही आसानी के साथ पूरा कर सकेंगे. लाभ के अवसरों में अच्छे मौके मिलेंगे. किसी योजना पर काम आगे बढ़ सकता है जिसमें आपका योगदान रहेगा. परिवार में खुशियां रहेगा और संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. स्वास्थ्य आपका अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. अचानक से हर एक मोर्च पर आपको अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. कई दिनों से कोई अटका हुआ काम आज के दिन पूरा होने से आपको काफी राहत मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों के आज के दिन नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जो लोग सरकारी क्षेत्र में कार्यरत है उनको उनको आज सफलता मिल सकती है. छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. दांपत्य जीवन में प्यार और मधुरता बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में आप अपने साथी का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.
धनु राशि
आज के दिन आपकी लोकप्रियता में इजाफा हो सकता है. मान-सम्मान और कोई बड़ा पुरस्कार आपको मिल सकता है. दिन भर भागदौड़ बनी रह सकती है. आर्थिक नजरिए से आज के दिन आपको धन लाभ मिल सकता है. कोई बड़ा काम आपका पूरा होगा. लेकिन आपको आज के दिन अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा नहीं तो बेवजह के खर्चों में इजाफा हो सकता है. सेहत संबंधी कुछ परेशानियां आ सकती हैं.
मकर राशि
आज के दिन नया काम करने वालों के लिए शुभ और अनुकूल रह सकता है. करियर-कारोबार में सफलता मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती, जिससे आपके ग्रोथ के लिए अच्छा रहेगा. पुरानी कुछ योजनाएं आज के दिन फलीभूत हो सकती है. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे व्यापार आदि में कोई बड़ा आर्डर आपके हाथ लग सकता है. आज के दिन आप वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें. नहीं तो दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन आज के दिन सुखमय रहेगा. परिवार के हर एक सदस्यों का साथ आपको भरपूर मिलेगा.
कुंभ राशि
आज के दिन आपके लिए भागदौड़ और जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए रहेगा. कोर्ट-कचहरी के मामले में आपकी कुछ परेशानी बढ़ सकती है. पैसों के लेन-देन में आपको थोड़ी सावधानी बरतना होगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रह सकता है. कोई नई जिम्मेदारी आपके कंधों में आ सकती है जिसको आप पूरा करने में सफल होंगे. जमीन-जायदाद के मामलों में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है.
मीन राशि
आज के दिन आपको अपनी मेहनत का भरपूर फल मिलेगा. चारों तरफ आपकी सराहना और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. लाभ के अवसरों में आज का दिन किसी चमत्कार जैसा रहेगा. थोड़े से प्रयासों में आपको बड़ी सफलता प्राप्ति हो सकती है. आज का पूरा दिन आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेगा. घर-परिवार में सामंजस्य और प्यार बना रहेगा.