Begin typing your search...

Rahu Ketu Gochar 2025 : इन 5 राशियों पर बरसेगी खुशियों की बारिश, बनेगा धन-समृद्धि का योग

18 मई 2025 को राहु मीन राशि से कुंभ और केतु कन्या से सिंह राशि में गोचर करेंगे. इन मायावी ग्रहों का यह गोचर 5 राशियों के लिए शुभ फलदायक साबित होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु-केतु जब मेहरबान होते हैं, तो रंक को राजा बना देते हैं. आइए जानते हैं कौन-सी राशियों की किस्मत बदलने वाली है.

Rahu Ketu Gochar 2025 : इन 5 राशियों पर बरसेगी खुशियों की बारिश, बनेगा धन-समृद्धि का योग
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 21 Nov 2024 5:53 PM

Rahu Ketu Gochar 2025 : 18 मई 2025 को राहु मीन राशि से कुंभ और केतु कन्या से सिंह राशि में गोचर करेंगे. इन मायावी ग्रहों का यह गोचर 5 राशियों के लिए शुभ फलदायक साबित होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु-केतु जब मेहरबान होते हैं, तो रंक को राजा बना देते हैं. आइए जानते हैं कौन-सी राशियों की किस्मत बदलने वाली है.

मेष राशि: धन लाभ और उन्नति

राहु-केतु मेष राशि के जातकों को धन और समृद्धि का आशीर्वाद देंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे और करियर में उन्नति के योग बनेंगे. घर-परिवार का साथ मिलेगा, और आपका झुकाव धार्मिक कार्यों की ओर अधिक रहेगा.

मिथुन राशि: खुशखबरी का समय

मिथुन राशि के जातकों को राहु-केतु कोई बड़ी खुशखबरी देंगे. इस अवधि में धन लाभ और विदेश यात्रा का योग बन रहा है. संघर्ष कम होगा, और वाहन सुख मिलने की संभावना भी है.

वृश्चिक राशि: बड़ा लाभ और संपत्ति का सुख

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय लाभकारी रहेगा. मांगलिक कार्य और विवाह के योग बनेंगे. जमीन-जायदाद और धन-संपत्ति के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. वाहन खरीदने के लिए भी यह समय शुभ है.

मकर राशि: मेहनत का मिलेगा फल

मकर राशि के जातकों को मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. राहु-केतु आपके भाग्य को मजबूत करेंगे, और इस साल धन लाभ के साथ सुखद यात्राओं के योग बनेंगे. परिवार के साथ रिश्ते भी मजबूत होंगे.

मीन राशि: सुख-समृद्धि में वृद्धि

मीन राशि के जातकों के लिए यह समय सुख-समृद्धि लेकर आएगा. नौकरी में तरक्की मिलेगी और विदेश यात्रा का अवसर भी बन सकता है. बिगड़े काम सुधरेंगे और मांगलिक कार्यों में धन खर्च होगा.

राहु-केतु का यह गोचर 5 राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. सही प्रयास और परिश्रम से इस अवधि का भरपूर लाभ उठाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख