Begin typing your search...

नीम करोली बाबा की ये सलाह मान लेंगे तो होगी धनवर्षा, पैसों की नहीं होगी तंगी

अगर आप अपनी जिंदगी में धनवान व्यक्ति बनना चाहते हैं, लेकिन इस समय आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो नीम करोली बाबा के इन उपायों को अपनाए. बाबा अपने भक्तों से अकसर कहते हैं कि वही व्यक्ति धनवान है जो धन का इस्तेमाल सिर्फ अपने लिए ही नहीं दूसरों की मदद करने में भी करता हो.

नीम करोली बाबा की ये सलाह मान लेंगे तो होगी धनवर्षा, पैसों की नहीं होगी तंगी
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 5 Jan 2025 7:30 PM IST

नीम करोली बाबा को कौन नहीं जानता? किसी के लिए बजरंगबली का अवतार तो किसी के लिए ये महान संत हैं. मान्यताएं है कि इनके चमत्कारों से कई लोगों का कल्याण हुआ है. इसलिए इनके द्वारा बताए गए जीवन जीने मंत्र लोगों के लिए खास होते हैं. हर परेशानी का समाधान आपको मिल जाएगा. देश-विदेश से उनकी समाधी पर लोग माथा टेकने के लिए आते हैं. ऐसे में अगर आप भी बाबा नीम करोली के मंत्रों को मान ले और उन्हें अपनी जिंदगी में अपनाए तो संभव है कि आपको आपकी समस्या का समाधान मिल जाए. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो बाबा के इस मंत्र को अपना लीजिए. आर्थिक तंगी से बाहर निकलने का उपाय भी बाबा ने बताया है. आइए जानते हैं.

ऐसे भरेंगे भंडार

नीम करोली बाबा अपने भक्तों को समझाते हैं कि वही व्यक्ति धनवान है जो धन का इस्तेमाल सिर्फ अपने लिए ही नहीं दूसरों की मदद करने में भी करता हो. ऐसा व्यक्ति गरीब नहीं होता. किसी असहाय की मदद करने वालों की भगवान भी मदद करता है. अपने सरल स्वभाव से व्यक्ति की जिंदगी सुखमय बीतेगी और आसमान की ऊंचाई छूने से उसे कोई नहीं रोक सकेगा.

माता लक्ष्मी की होती है कृपा

बाबा ने भक्तों को सीख दी कि अगर व्यक्ति धन को दिखावे के लिए खर्च करता है तो वो धनवान नहीं. लेकिन जो व्यक्ति बचत का खास ख्याल रखता है और सूझ-बूझ के साथ उसे खर्च करता है. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की विषेश कृपा रहती है. इस बात से ये भी समझना गलत होगा कि आप धन को खर्च ही न करें. बर्श्ते आपको समझना होगा कि पैसा आपको कहां और कब खर्च करना है.

मरने के बाद भी रहेगा यश

ऐसे व्यक्ति जो अपने चरित्र, अपने व्यवहार का ध्यान रखते हैं. अपने बर्ताव के कारण किसी का दिल नहीं दुखाते. ऐसे लोगों की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आती. बाबा का कहना है कि ऐसे व्यक्ति जीते जी तो लोगों के बीच प्रसिद्ध रहते हैं. मरने के बाद भी संसार में यश फैलता रहता है, और सही मायनों में वही व्यक्ति धनवान है जो कभी किसी का दिल नहीं दुखाया करता.

कैसे मिलेग धन?

अगर आपका भरोसा ईश्वर पर है तो आप अपना मार्ग कभी भटकते नहीं. आपको भगवान की कृपा से ही सभी सुख सुविधा मिल जाएंगी. वहीं बाबा अपने भक्तों से अकसर कहते हैं कि वही असली व्यक्ति है जिसने पैसा कमाकर उसी अहमियत भी समझी है. मेहनत से अर्जित किया गया धन और उसका सही इस्तेमाल करने वाला ही व्यक्ति हमेशा धनवान रहता है. अपने जीवन में उसे कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.

धर्म
अगला लेख