छोटी उम्र में मालामाल बन जाते हैं इन तारीखों को जन्मे बच्चे, हमेशा खुश रहती हैं मां लक्ष्मी!
मूलांक 6 उन लोगों का होता है जो किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे होते हैं. इस मूलांक के जातकों को जीवन में जल्दी सफलता, धन और यश प्राप्त होता है.

Mulank 6: अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर व्यक्ति के भविष्य, करियर और व्यक्तित्व का पता लगाया जाता है. मूलांक 6 उन लोगों का होता है जो किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे होते हैं. इस मूलांक के जातकों को जीवन में जल्दी सफलता, धन और यश प्राप्त होता है. इन्हें भाग्यशाली और अमीर बनने की प्रवृत्ति शुरू से ही मिलती है.
शुक्र ग्रह का प्रभाव
मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो धन, वैभव, सुंदरता, प्रेम और आकर्षण का प्रतीक है. शुक्र की विशेष कृपा से इस मूलांक के जातक कम उम्र में ही आर्थिक रूप से सशक्त हो जाते हैं और अपने जीवन में सुख-सुविधाओं का भरपूर आनंद उठाते हैं. साथ ही इन पर मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है.
महंगे शौक और लग्जरी जीवन
मूलांक 6 के लोग अमीर होने के साथ-साथ महंगे शौक रखने के लिए भी जाने जाते हैं. इन्हें लग्जरी चीजों का खास शौक होता है, चाहे वह कपड़े हों, गहने हों या यात्रा का तरीका हो. ये लोग ब्रांडेड और इंपोर्टेड चीजों को खासतौर पर पसंद करते हैं और इस पर पैसा खर्च करने से नहीं हिचकिचाते.
आकर्षक व्यक्तित्व
मूलांक 6 के जातक दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षक होते हैं. इनके व्यक्तित्व में ऐसा चार्म होता है कि लोग इनकी ओर जल्दी खिंचे चले आते हैं. ये लोग अपने दिल और शरीर दोनों से हमेशा युवा महसूस करते हैं और इन पर बुढ़ापे का असर भी देर से होता है.
कला और यात्रा प्रेमी
मूलांक 6 के लोग कला, सुंदरता और यात्रा के शौकीन होते हैं. इन्हें अच्छे कपड़े पहनना, अच्छा खाना खाना और लग्जरी जगहों पर घूमना पसंद होता है. ये लोग जीवन में खुश रहना बखूबी जानते हैं और अपने मजाकिया स्वभाव और सकारात्मक ऊर्जा से दूसरों को भी खुश कर देते हैं.
किस क्षेत्र में बनाते हैं नाम
मूलांक 6 के लोग फिल्म, कला, संगीत, मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग और मीडिया जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता पाते हैं. इसके अलावा, यदि ये बिजनेस में हाथ आजमाते हैं तो कॉस्मेटिक्स, लग्जरी वस्त्र और शुक्र से जुड़ी चीजों में इनकी खूब तरक्की होती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.