Begin typing your search...

Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर अपनाएं ये खास पूजा विधि, महादेव की कृपा से बदल जाएगी किस्मत!

भगवान शिव को समर्पित मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. इस बार यह पावन दिन 29 नवंबर 2024 को पड़ रहा है. शिव भक्तों के लिए यह दिन बेहद खास है.

Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर अपनाएं ये खास पूजा विधि, महादेव की कृपा से बदल जाएगी किस्मत!
X
( Image Source:  meta ai )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 7 Dec 2025 3:42 PM IST

Masik Shivratri 2024: भगवान शिव को समर्पित मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. इस बार यह पावन दिन 29 नवंबर 2024 को पड़ रहा है. शिव भक्तों के लिए यह दिन बेहद खास है, क्योंकि इस दिन महादेव की पूजा और व्रत से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.

मासिक शिवरात्रि की तिथि और समय

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 29 नवंबर को सुबह 8:39 बजे से शुरू होकर 30 नवंबर को समाप्त होगी. व्रत और पूजा का शुभ समय 29 नवंबर को रहेगा.

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि

1. स्नान और शुद्धिकरण: सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.

2. पूजा स्थल की सफाई: घर के मंदिर को गंगाजल से शुद्ध करें.

3. शिवलिंग या तस्वीर की स्थापना: चौकी पर शिवलिंग या शिव परिवार की तस्वीर रखें.

4. पूजन सामग्री अर्पित करें: शिवजी को जल, कच्चा दूध, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल, फल और मिठाई अर्पित करें.

5. घी का दीप जलाएं: शिवलिंग के सामने दीप प्रज्वलित करें.

6. मंत्र जाप करें: “ॐ नमः शिवाय” और अन्य शिव मंत्रों का जाप करें.

7. आरती और प्रसाद: पूजा के अंत में शिवजी की आरती करें और प्रसाद बांटें.

महत्वपूर्ण मंत्र

• ॐ नमः शिवाय

• ॐ नमो भगवते रूद्राय

• ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

मासिक शिवरात्रि का महत्व

मासिक शिवरात्रि पर व्रत और पूजा करने से भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से कुंडली में चंद्रमा से संबंधित दोष दूर होते हैं. यह दिन परिवार में खुशहाली लाने और विवाह में आ रही रुकावटों को समाप्त करने के लिए बेहद शुभ है.

इस मासिक शिवरात्रि पर महादेव की पूजा करें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव का अनुभव करें!


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख