Begin typing your search...

Maa Annapurna Mandir: इस मंदिर में प्रसाद में मिलता है खजाने का सिक्का, धनतेरस पर लगती है लाखों की भीड़

आस्था की नगरी काशी अपनी प्राचीन परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है, जो भक्तों को उनके आराध्य से जोड़ती है. यहां दीपावली का पर्व एक अनोखे तरीके से मनाया जाता है. विशेष रूप से धनतेरस के दिन काशी में मां अन्नपूर्णा के मंदिर से खजाना वितरण की अनोखी परंपरा होती है. यह खजाना भक्तों के लिए सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

Maa Annapurna Mandir: इस मंदिर में प्रसाद में मिलता है खजाने का सिक्का, धनतेरस पर लगती है लाखों की भीड़
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 26 Oct 2024 8:43 PM

Maa Annapurna Mandir: आस्था की नगरी काशी अपनी प्राचीन परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है, जो भक्तों को उनके आराध्य से जोड़ती है. यहां दीपावली का पर्व एक अनोखे तरीके से मनाया जाता है. विशेष रूप से धनतेरस के दिन काशी में मां अन्नपूर्णा के मंदिर से खजाना वितरण की अनोखी परंपरा होती है. यह खजाना भक्तों के लिए सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, जिसे पाने की आस में भक्त दूर-दूर से यहां आते हैं. इस वर्ष भी 29 अक्टूबर से मां अन्नपूर्णा के मंदिर में खजाना वितरण का आयोजन शुरू होगा, जो पांच दिनों तक चलेगा.

मां अन्नपूर्णा का दिव्य दर्शन और खजाना

धार्मिक मान्यता है कि मां अन्नपूर्णा काशी के साथ-साथ पूरे देश का भरण-पोषण करती हैं. धनतेरस के दिन से मां की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन भक्तों को प्राप्त होते हैं. माना जाता है कि साल भर में सिर्फ दीपावली के दौरान ही भक्तों को मां अन्नपूर्णा की स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है. इस अवसर पर भक्तों को मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद स्वरूप सिक्का और लावा प्रसाद के रूप में मिलता है. यह खजाना अपने घर में रखने से साल भर धन, सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है.

सिक्का और लावा का महत्व

मां अन्नपूर्णा मंदिर से मिलने वाला प्रसाद, जिसमें एक विशेष सिक्का और लावा होता है, भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसे घर मेंसुरक्षित रखने से घर-परिवार में शांति और समृद्धि बनी रहती है. इस विशेष प्रसाद को भक्त अपने घर में रखकर मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, जो उन्हें जीवन में आर्थिक संपन्नता प्रदान करता है.

मंदिर में उमड़ेगी श्द्धालुओं की भीड़

काशी और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए विशेष रूप से दीपावली के दौरान काशी पहुंचते हैं. इस बार भी पांच दिनों तक मंदिर में भारी भीड़ रहने की उम्मीद है. मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने जानकारी दी कि इस वर्ष धनतेरस से लेकर अगले पांच दिनों तक भक्तों को प्रसाद रूपी खजाना वितरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख