Begin typing your search...

पैसों की किल्लत? लाल चंदन के इन उपायों से बनेंगी बिगड़ी बात, तुरंत पाएं सुख-समृद्धि।

पूजा-अर्चना में प्रयोग किए जाने वाले लाल चंदन को बहुत शुभ माना जाता है. माथे पर तिलक लगाने वाला लाल चंदन आपकी सोई हुई किस्मत को जगा सकता है. पूजा-पाठ के साथ-साथ लाल चंदन का प्रयोग आयुर्वेद के कार्यों में भी किया जाता है.

पैसों की किल्लत? लाल चंदन के इन उपायों से बनेंगी बिगड़ी बात, तुरंत पाएं सुख-समृद्धि।
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 29 Nov 2024 6:39 PM

Lal Chandan Ke Upay: पूजा-पाठ के साथ-साथ लाल चंदन का प्रयोग आयुर्वेद के कार्यों में भी किया जाता है. तंत्र शास्त्र के अनुसार, लाल चंदन के टोटके आपके जीवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं अर्थात आपकी किस्मत बदल सकते हैं. आइए जानते हैं लाल चंदन के उन टोटकों के बारे में जिनसे आप घर और कारोबार में सुख-शांति के अलावा समृद्धि वापस पा सकते हैं…

व्यवसाय की रुकावट होगी खत्म

तंत्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों को बिजनस में नुकसान हो रहा है या फिर कारोबार में रुकावट आ गई है तो गुरुवार के दिन लाल चंदन में हल्दी मिलाकर गंगाजल के साथ मेन गेट और चौखट पर छिड़क दें. इसके बाद स्वास्तिक बनाकर हर रोज धूप-दीप दिखाएं. ऐसा करने से व्यवसाय में रुकावट खत्म होने लगेगी और आपके कोष में वृद्धि होने लगेगी.

घर में आने लगेगी सुख-समृद्धि

जिन लोगों के हर का में बाधाएं आती रहती हैं तो लाल चंदन की माला काली माता के किसी सिद्ध मंत्र का जप करें, ऐसा करने से आपके कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होने लगेंगी. वहीं शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का लाल चंदन से तिलक लगाने पर देवी मां प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है, ऐसा मान्यताएं कहती हैं.

समस्याएं खत्म होने लगेंगी

घर में आए दिन कोई न कोई समस्या बनी रहती है तो यह उपाय आपकी काफी मदद करेगा. इसके लिए आप गुरु पुष्य नक्षत्र के एक दिन पहले चंदन के पेड़ की जड़ पर पीले चावल और जल चढ़ाकर धूप-दीप दिखाएं और प्रार्थना करें. फिर दूसरे दिन गुरु पुष्य नक्षत्र में पेड़ की थोड़ी लकड़ी लाकर एक लाल कपड़े में बांधकर मेन गेट पर टांग दें.

अटके हुए धन की होगी प्राप्ति

तंत्र शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल और रौली को एक साथ इकट्ठा करके माता लक्ष्मी के सामने लाल कपड़े में रख दें. फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें. इसके बाद लाल कपड़े को जहां आप धन रखते हैं, जैसे तिजोरी या अलमारी में रख दें.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख