Begin typing your search...

दुकान की वास्तु में इन 5 उपायों को अपनाएं, बढ़ाएं व्यापार और ग्राहकों की संख्या!

वास्तु शास्त्र का ध्यान रखकर बनी दुकान न केवल व्यापार में सफलता दिलाती है, बल्कि समृद्धि भी लाती है. दुकान के लेआउट, प्रवेश द्वार, बाहरी हिस्से और स्थान की व्यवस्था के लिए वास्तु में विशेष सुझाव दिए जाते हैं, जिससे व्यवसाय अधिक ग्राहकों और मुनाफे को आकर्षित कर सके. यदि आपकी कोई दुकान है, तो उसके वास्तु का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है

दुकान की वास्तु में इन 5 उपायों को अपनाएं, बढ़ाएं व्यापार और ग्राहकों की संख्या!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Oct 2024 8:39 PM

Vastu Tips for Shop: वास्तु शास्त्र का ध्यान रखकर बनी दुकान न केवल व्यापार में सफलता दिलाती है, बल्कि समृद्धि भी लाती है. दुकान के लेआउट, प्रवेश द्वार, बाहरी हिस्से और स्थान की व्यवस्था के लिए वास्तु में विशेष सुझाव दिए जाते हैं, जिससे व्यवसाय अधिक ग्राहकों और मुनाफे को आकर्षित कर सके. यदि आपकी कोई दुकान है, तो उसके वास्तु का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है. उचित वास्तु न होने पर धन की कमी, नकारात्मक ऊर्जा, असफलता, और व्यापार में नुकसान जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

दुकान में बरकत के लिए करें ये उपाय

वास्तु शास्त्र में दुकान के मुख्य द्वार का विशेष महत्व है, क्योंकि यही वह स्थान है जहां से ग्राहक दुकान में प्रवेश करते हैं. अगर आपकी दुकान पूर्वमुखी है, तो इसका मुख्य द्वार हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. दक्षिण दिशा में दुकान होने पर, मुख्य द्वार को दक्षिण दिशा या दक्षिण-पूर्व कोण में रखना चाहिए. पश्चिम दिशा में दुकान के लिए मेन गेट उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा के बीच होना चाहिए

इसके अलावा, ध्यान रखें कि दुकान का मेन गेट हमेशा साफ और आकर्षक हो. इसे समय-समय पर साफ करें और इसके पास गंदा नाला या कीचड़ न हो.

बिक्री बढ़ाने के लिए करें ये उपाय

दुकान का मुख्य द्वार हमेशा अंदर की तरफ खुलना चाहिए. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. मेन गेट पतला नहीं, बल्कि चौड़ा होना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को उत्तर-पूर्व कोने में रखना चाहिए, जबकि कपड़े की दुकान में रखी डमी को उत्तर-पश्चिम या उत्तर दिशा में होना चाहिए.

दुकान के बाहर पश्चिम दिशा में पौधे रखना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही, उत्तर-पश्चिम दिशा में नौ समुद्री मछलियों और एक काली मछली वाला एक्वेरियम रखना भी सौभाग्य लाता है.

इन वास्तु उपायों को अपनाकर आप अपने व्यवसाय में न केवल वृद्धि कर सकते हैं, बल्कि ग्राहकों की संख्या भी बढ़ा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख