Palmistry: अगर आपके भी हाथ पर बनता है ये आकार, तो जान लें हस्त शास्त्र से जुड़ी ये जरूरी बातें
हाथ की रेखाएं भविष्य बता सकती हैं. इसलिए बहुत लोग अपने बारे में जानने के लिए हस्त शास्त्र का सहारा लेते हैं. हाथ की रेखाएं अलग-अलग पैर्टन बनाती हैं, जिनका मतलब भी अलग होता है.

हस्त शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विद्या है, जो हाथों की रेखाओं, रचनाओं और आकार के आधार पर व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव और मानसिक स्थिति के बारे में बताती है. इसे 'हस्तरेखा विज्ञान' भी कहा जाता है. हमारी हथेली पर कई रेखाएं और निशान होते हैं, जो हमारे व्यक्तिव के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. क्या आपकी हथेली पर भी त्रिभुज का निशान बनता है? तो ऐसे में आपको इससे जुड़ी कुछ बातें जाननी चाहिए. हस्त रेखा शास्त्र में त्रिभुज के निशान का खास महत्व है. चलिए जानते हैं इस निशान के क्या संकेत होते हैं.
हस्त रेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली पर त्रिभुज का निशान नरम दिल वाले लोगों के होता है. ऐसे लोग हमेशा दूसरों की मदद करने में सबसे आगे होते हैं. साथ ही, हमेशा अच्छा सोचते हैं.
शुक्र पर्वत के ऊपर त्रिकोण का निशान
जिन लोगों की हथेल में शुक्र पर्वत के ऊपर त्रिकोण का निशान होता है. ऐसे लोग अट्रैक्टिव होते हैं. ये लोग भीड़ को आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. इतना ही नहीं, ऐसे व्यक्ति अपनी बुद्धि से जीवन में कामयाबी हासिल करने में सफल रहते हैं.
आयु रेखा पर त्रिभुज बनने का मतलब
हमारी हथेली पर उम्र की रेखा होती है, जिससे पता चलता है कि जीवन कितना लंबा चलेगा, लेकिन अगर त्रिभुज का निशान इस रेखा पर है, तो इसका मतलब है कि आप दीर्घायु हैं. इस रेखा पर त्रिभुज का निशान शुभ माना जाता है.
मस्तिष्क रेखा
हथेली पर मस्तिष्क रेखा के ऊपर त्रिभुज का निशान बताता है कि ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं. कहा जाता है कि इन लोगों की समाज में काफी इज्जत होती है.
चंद्र रेखा के ऊपर त्रिभुज
बहुत लोगों का सपना विदेश जाना होता है. अगर त्रिभुज चंद्र रेखा के ऊपर है, तो ऐसे लोग विदेश जा सकते हैं. साथ ही, ये लोग लीडर बनने के लायक होते हैं.