Ganesh Chaturthi के दूसरे दिन के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में जानें
Ganesh Chaturthi 2024 : गणपति बप्पा का स्वागत कल बड़े धूमधाम से किया गया, और पूरे वातावरण में आनंद और उल्लास की लहर देखने को मिली. आज बप्पा का दूसरा दिन है तो आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.

Ganesh Chaturthi 2024 : गणपति बप्पा का स्वागत कल बड़े धूमधाम से किया गया, और पूरे वातावरण में आनंद और उल्लास की लहर देखने को मिली. आज गणेश चतुर्थी 2024 का दूसरा दिन है, जो 7 सितंबर से शुरू होकर पूरे 10 दिनों तक चलेगा. 17 सितंबर, यानी 11वें दिन बप्पा का विसर्जन होगा. इस दौरान, दूसरे दिन का शुभ मुहूर्त और बप्पा की कृपा प्राप्त करने के कुछ खास उपाय हैं, जिनसे आप भी इस पर्व में आध्यात्मिक लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं आज के विशेष मुहूर्त और पूजा विधियों के बारे में.
दूसरे दिन की गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन का शुभ मुहूर्त प्रातः 5:15 से 6:25 तक रहेगा. वहीं, शाम की पूजा का समय 6:47 से 7:57 तक रहेगा. यदि आप अभिजीत मुहूर्त में पूजा करना चाहते हैं, तो इसका समय 12:11 से 1:01 तक रहेगा. यह समय अत्यंत शुभ माना जाता है, जिससे बप्पा की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है.
बप्पा को प्रसन्न करने के उपाय
यदि आप गणपति बप्पा की कृपा पाना चाहते हैं, तो दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से शुद्ध होकर 21 गुड़ की गोलियां बनाएं. इन्हें अपने पास के किसी मंदिर में जाकर अर्पित करें. यह मान्यता है कि बप्पा इस सरल भक्ति भाव से अत्यंत प्रसन्न होते हैं और जल्द ही आशीर्वाद देते हैं.
दूसरे दिन कर सकते हैं अभिषेक
अगर किसी कारणवश आप पहले दिन बप्पा का अभिषेक नहीं कर पाए, तो आप आज भी बप्पा का अभिषेक कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि बप्पा के अभिषेक से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. साथ ही, पूजा में लड्डू का भोग अर्पित करना न भूलें, क्योंकि यह बप्पा का प्रिय है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के उद्देश्य से दी जा रही है.