Begin typing your search...

घर में शंख रखने से बदल सकती है किस्मत! जानें इससे जुड़े 5 खास उपाय

घर में शंख रखने से सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि वास्तु और पर्यावरण से भी जुड़े लाभ मिलते हैं. शंख को सही दिशा और नियमों से रखने से घर में समृद्धि, शांति, और खुशहाली आती है. साथ ही यह सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है.

घर में शंख रखने से बदल सकती है किस्मत! जानें इससे जुड़े 5 खास उपाय
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 30 Nov 2024 9:41 PM

Conch Keeping Rule: घर में शंख रखने से सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि वास्तु और पर्यावरण से भी जुड़े लाभ मिलते हैं. शंख को सही दिशा और नियमों से रखने से घर में समृद्धि, शांति, और खुशहाली आती है. साथ ही यह सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है. शंख को सही तरीके से रखने के लिए कुछ खास दिशानिर्देश और उपाय अपनाए जा सकते हैं.

1. शंख का सही स्थान: शंख को हमेशा घर के पूर्व या उत्तर दिशा में रखें. ये दिशाएं शुभ और सकारात्मक मानी जाती हैं. अगर आप शंख को पूजा घर में रखना चाहते हैं तो इसे पूजा स्थल के पास रखें, इससे आपके घर में स्वास्थ्य और समृद्धि का वास होगा. दक्षिण दिशा से बचें क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी मानी जाती है.

2. शंख को इस तरह रखें: शंख का मुख हमेशा बाहर की ओर रखें, यानी घर के बाहर की दिशा में. यह घर में पवित्रता और समृद्धि लाता है. शंख को हमेशा साफ रखें और नियमित रूप से धोएं. पूजा के दौरान शंख का इस्तेमाल घर में शांति और समृद्धि के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है.

3. शंख का आकार और प्रकार: शंख के आकार का भी खास महत्व है. बड़ा शंख आर्थिक समृद्धि और व्यापार में सफलता का प्रतीक होता है, जबकि छोटा शंख घर में शांति और खुशहाली लाता है. स्वर्ण शंख को घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि यह अधिक शक्तिशाली होता है.

4. शंख के फायदे: शंख घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, जिससे व्यापार में सफलता, धन में वृद्धि, और मानसिक शांति मिलती है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके घर में शांति और सुख-शांति बनाए रखता है.

5. याद रखें: प्राकृतिक शंख हमेशा श्रेष्ठ होते हैं क्योंकि यह ज्यादा प्रभावशाली और शक्तिशाली माने जाते हैं. शंख को अन्य सकारात्मक वास्तु तत्वों जैसे कमल, स्वस्तिक या ओम चिन्ह के साथ रखें, इससे इसकी शक्ति और बढ़ जाती है.

घर में शंख रखने से न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, बल्कि यह समृद्धि और सुख-शांति का भी प्रतीक बनता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख