Birthday Rule: जन्मदिन पर केक काटना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है सनातन धर्म
हम सभी को अपने धर्म, सभ्यता और संस्कृति पर गर्व होता है लेकिन आजकल पाश्चात्य संस्कृति का असर हमारे जीवन पर साफ दिखाई देता है. इनमें से एक है जन्मदिन पर केक काटकर और मोमबत्तियां बुझाकर जश्न मनाना. यह चलन पश्चिमी संस्कृति से लिया गया है जिसका सनातन धर्म में कहीं कोई उल्लेख नहीं है.

Birthday Rule: हम सभी को अपने धर्म, सभ्यता और संस्कृति पर गर्व होता है लेकिन आजकल पाश्चात्य संस्कृति का असर हमारे जीवन पर साफ दिखाई देता है. इनमें से एक है जन्मदिन पर केक काटकर और मोमबत्तियां बुझाकर जश्न मनाना. यह चलन पश्चिमी संस्कृति से लिया गया है जिसका सनातन धर्म में कहीं कोई उल्लेख नहीं है. आइए जानें कि जन्मदिन मनाने का सनातन परंपरा में सही तरीका क्या है.
केक काटने का जिक्र नहीं
सनातन धर्म के किसी भी शास्त्र या वेदों में केक काटकर जन्मदिन मनाने का उल्लेख नहीं मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोमबत्ती बुझाकर केक काटने को अशुभ माना गया है. इस परंपरा का पालन करने से जीवन में नकारात्मकता आ सकती है जो आपके स्वास्थ्य और भाग्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. हिंदू धर्म में अग्नि और प्रकाश को शुभ माना गया है. इसलिए मोमबत्तियां बुझाने के बजाय, जन्मदिन पर दीपक जलाकर पूजा करना ज्यादा शुभ होता है.
मोमबत्ती बुझाने की परंपरा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अग्नि देवता हमारे जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक हैं. मोमबत्ती बुझाना इस सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के समान माना जाता है. इसलिए जन्मदिन पर मोमबत्तियां बुझाने की बजाय दीपक जलाना चाहिए, ताकि जीवन में उजाला और समृद्धि बनी रहे. हिंदू धर्म में यह प्रार्थना की जाती है कि बच्चे दीपक की तरह चमकते रहें, और उनका जीवन हमेशा प्रकाशवान रहे.
कैसे मनाएं जन्मदिन?
सनातन धर्म के अनुसार, जन्मदिन या वर्षगांठ को पंचांग के अनुसार मनाना शुभ माना जाता है क्योंकि उस दिन की ऊर्जा हमारे शरीर और मन से जुड़ी होती है. अगर आप अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार भी जन्मदिन मना रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- जन्मदिन वाले व्यक्ति की आरती जरूर उतारनी चाहिए. यह नकारात्मकता को दूर करती है और अग्नि देव का आशीर्वाद दिलाती है.
- जन्मदिन पर बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लें, इससे जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ती है.
- जन्मदिन पर मंदिर जाकर भगवान के दर्शन और पूजा जरूर करें, ताकि पूरे साल सकारात्मकता बनी रहे.
- इस खास दिन पर मांसाहार से दूर रहना चाहिए। इससे मानसिक और शारीरिक शुद्धि बनी रहती है.
- अपने जन्मदिन पर गरीबों में दान करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. आप छोटे बच्चों को उपहार भी दे सकते हैं.
पूजा और दान
जन्मदिन पर केक काटने और मोमबत्ती बुझाने की जगह दीपक जलाएं, बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और जरूरतमंदों की मदद करें। इससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का आगमन होगा.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.