Dussehra 2024: दशहरा के दिन देख लिया ये कीड़ा तो समझें, जल्द बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा! जानें शुभ संकेत
दशहरा या विजयदशमी हिंदू धर्म में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है इस वर्ष, दशहरा 12 अक्टूबर 2024 को शनिवार के दिन मनाया जाएगा.
Dussehra 2024: दशहरा या विजयदशमी हिंदू धर्म में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है इस वर्ष, दशहरा 12 अक्टूबर 2024 को शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर धर्म की स्थापना की थी. पूरे देश में इस पर्व को रावण दहन और विजय उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. दशहरा केवल एक धार्मिक त्योहार नहीं है, बल्कि इसके साथ जुड़ी वास्तु शास्त्र की मान्यताएं भी इसे और खास बनाती हैं.
वास्तु शास्त्र में दशहरा का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दशहरा का दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है ताकि घर से आर्थिक संकट दूर हो सकें. खास बात यह है कि दशहरा के दिन अगर आपके घर में कोई विशेष घटना घटती है तो उसे शुभ संकेत माना जाता है. वास्तु के अनुसार, दशहरा पर बिच्छू का दिखन एक ऐसा ही शुभ संकेत है, जिसे देखकर घबराने की बजाय खुश होना चाहिए.
दशहरा पर बिच्छू दिखे तो शुभ संकेत
आमतौर पर बिच्छू को देखकर लोग डर जाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, दशहरा के दिन बिच्छू का दिखना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आपको नवरात्रि की नवमी या दशहरा के दिन घर में कहीं बिच्छू दिखाई दे जाए तो इसे मां लक्ष्मी की कृपा का संकेत समझा जाता है. इसका मतलब होता है कि जल्द ही आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि आने वाली है और धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
बिच्छू को नुकसान न पहुंचाएं
अगर दशमी के दिन आपके घर में बिच्छू दिखाई दे तो उसे मारने की बजाय शांति से किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिन बिच्छू का दिखना इस बात का संकेत है कि आपकी आर्थिक तंगी जल्द ही दूर होगी और घर में धन की वर्षा होगी. साथ ही नौकरी और व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है. ऐसे शुभ संकेत को ध्यान में रखते हुए बिच्छू को बिना नुकसान पहुंचाए सम्मानपूर्वक विदा करना चाहिए.
दशहरा का दिन केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व नहीं है बल्कि यह कई शुभ संकेतों से भी भरा होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर इस दिन बिच्छू जैसा जहरीला जीव दिख जाए तो समझ लें कि मां लक्ष्मी की कृपा आपके जीवन पर बरसने वाली है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.





