Guru Nanak Jayanti 2024: गुरु नानक जयंती कब है? जानें इस दिन से जुड़ी कई रोचक बातें
सिख धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक, गुरु नानक जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.इसे प्रकाश पर्व और गुरु पुरब के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सिख समुदाय में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं, जैसे अखंड पाठ, नगर कीर्तन और गुरुद्वारों में सेवा और भजन-कीर्तन का आयोजन.

Guru Nanak Jayanti 2024: सिख धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक, गुरु नानक जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.इसे प्रकाश पर्व और गुरु पुरब के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सिख समुदाय में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं, जैसे अखंड पाठ, नगर कीर्तन और गुरुद्वारों में सेवा और भजन-कीर्तन का आयोजन. गुरु नानक देव, सिख धर्म के पहले गुरु थे, जिन्होंने समाज में धर्म, एकता, और ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम किया. आइए जानते हैं इस साल गुरु नानक जयंती कब है और इसका महत्व क्या है.
गुरु नानक जयंती हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 15 नवंबर 2024, शुक्रवार को हो रहा है, और इसी दिन गुरु नानक जयंती का पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर देश और दुनिया भर में गुरुद्वारों में विशेष आयोजन होंगे और श्रद्धालु संगत में हिस्सा लेकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
गुरु नानक देव ने समाज को अज्ञानता से मुक्त करने के लिए जीवन भर शिक्षा और प्रेम का संदेश दिया. उन्होंने समाज में ज्ञान और सच्चाई का प्रकाश फैलाने का कार्य किया, इसी वजह से गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन उनकी शिक्षाओं का स्मरण कर, समाज में सद्भावना और एकता की भावना का प्रचार किया जाता है.
गुरु नानक देव का जन्म पाकिस्तान के तलवंडी में हुआ था, जिसे अब ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है. उन्होंने छोटी उम्र में ही अपनी विवाह जिम्मेदारियां निभाईं, लेकिन जल्द ही संसारिक मोह छोड़कर सत्य की खोज में यात्राएं शुरू कीं. गुरु नानक देव ने भारत, अफगानिस्तान, फारस और अरब देशों की यात्रा करते हुए अपने उपदेशों का प्रचार किया. उनके जीवन का अंत करतारपुर में हुआ, जहां उनका स्मारक करतारपुर साहिब स्थित है, जिसका सिख धर्म में विशेष महत्व है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.