Begin typing your search...

Garuda Purana: झूठ बोलने पर अंधा तो धोखा देने पर उल्लू का मिलता है जन्म, जानें गरुड़ पुराण में छिपे अगले जन्म का राज

हिंदू धर्म के प्रमुख धार्मिक ग्रंथों में से एक, गरुड़ पुराण में मनुष्य के कर्मों के आधार पर उसे मिलने वाले फल का विस्तृत वर्णन मिलता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि इन कर्मों के आधार पर व्यक्ति को स्वर्ग या नरक में स्थान मिलता है.

Garuda Purana: झूठ बोलने पर अंधा तो धोखा देने पर उल्लू का मिलता है जन्म, जानें गरुड़ पुराण में छिपे अगले जन्म का राज
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 2 Oct 2024 7:30 PM IST

Garuda Purana:हिंदू धर्म के प्रमुख धार्मिक ग्रंथों में से एक, गरुड़ पुराण में मनुष्य के कर्मों के आधार पर उसे मिलने वाले फल का विस्तृत वर्णन मिलता है. यह ग्रंथ यह स्पष्ट करता है कि हम जो भी कर्म इस जीवन में करते हैं, उनका परिणाम न केवल इसी जीवन में, बल्कि अगले जन्म में भी भुगतना पड़ता है. गरुड़ पुराण में अच्छे और बुरे कर्मों का उल्लेख किया गया है और यह बताया गया है कि इन कर्मों के आधार पर व्यक्ति को स्वर्ग या नरक में स्थान मिलता है.

अच्छे और बुरे कर्मों का परिणाम

गरुड़ पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति अपने जीवन में छल, कपट और धोखा करता है वह अगले जन्म में उल्लू बनकर जन्म लेता है. इसी तरह, झूठी गवाही देने वाला व्यक्ति अगले जन्म में अंधा बनकर पैदा होता है.जो लोग महिलाओं का शोषण या अत्याचार करते हैं वे भयानक रोगों से पीड़ित होते हैं.

दुर्व्यवहार का परिणाम

गरुड़ पुराण में यह भी बताया गया है कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता और भाई-बहनों को प्रताड़ित करता है उसे अगले जन्म में गर्भ में ही मृत्यु प्राप्त होती है और वह धरती पर जन्म नहीं ले पाता. वहीं, जो लोग लूटपाट, शिकार या जानवरों पर अत्याचार करते हैं वे अगले जन्म में जानवर बनकर पैदा होते हैं और कसाई के हाथों मारे जाते हैं.

गुरु और महिलाओं का अपमान

गुरु का अपमान करने वालों को गरुड़ पुराण के अनुसार नरक का रास्ता दिखाया जाता है और ऐसा व्यक्ति अगले जन्म में ब्रह्मराक्षस के रूप में जन्म लेता है. इसी प्रकार, जो पुरुष महिलाओं की तरह आचरण करते हैं, वे अगले जन्म में स्त्री के रूप में पैदा होते हैं.

मुक्ति का मार्ग

गरुड़ पुराण के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति मृत्यु के समय भगवान का नाम लेता है तो भगवान उसकी मुक्ति का मार्ग खोलते हैं. मरते समय राम का नाम लेना शास्त्रों में अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इससे व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है. गरुड़ पुराण हमें सिखाता है कि हमारे कर्म ही हमारा भविष्य निर्धारित करते हैं, और यह सुनिश्चित करना हमारे हाथ में है कि हम इस जन्म और अगले जन्म में सुखी रहें.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख