Ganesh Chaturthi 2024: शुभ तिथि, पूजा मुहूर्त और विसर्जन की जानें सभी जानकारी
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व जल्द ही आने वाला है. लोग इस पर्व का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं,भक्तजनों में इसके प्रति उत्साह देखा जा रहा है. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में शुभ तिथि,पूजा मुहूर्त से लेकर सब कुछ.

Ganesh Chaturthi 2024: रक्षा बंधन के बाद से अगस्त के महीने में त्योहारों का सिलसिला जारी है. हाल ही में जन्माष्टमी का त्योहार गया है. जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया. अब गणेश चतुर्थी का पर्व निकट है, और भक्तजनों में इसके प्रति उत्साह देखा जा रहा है. तो आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी के बारे में सब कुछ.
इस वर्ष गणेश चतुर्थी कब मनाई जाएगी?
2024 में गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर, शनिवार को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट से होगा, जो 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी. गणेश जी की प्रतिमा स्थापना और व्रत की शुरुआत 7 सितंबर को की जाएगी. गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:03 से लेकर दोपहर 1:34 के बीच रहेगा.
गणेश चतुर्थी: भाद्रपद में महत्त्वपूर्ण पर्व
गणेश चतुर्थी जिसे विनायक चतुर्थी और गणेश चौथ के नाम से भी जाना जाता है, भाद्रपद मास में मनाई जाती है. इस दिन देश भर में गणपति बप्पा की विधिपूर्वक पूजा की जाती है, ताकि उनका आशीर्वाद प्राप्त हो. गणेश जी को बुद्धि, सौभाग्य और समृद्धि का देवता माना जाता है. हर वर्ष की तरह इस साल भी यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. आइए जानते हैं, इस साल गणेश चतुर्थी की तिथि और पूजन के समय के बारे में.
विसर्जन की तिथि
गणेश चतुर्थी का समापन 17 सितंबर, मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के साथ होगा. इस दिन भक्त गणपति बप्पा की प्रतिमा का विधिपूर्वक विसर्जन करेंगे. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर पूजा करने से गणपति बप्पा का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त होता है.