मुंबई के लालबाग राजा की पहली झलक आई सामने,मुकेश अंबानी ने 16 करोड़ का मुकुट चढ़ाया
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का त्योहार बस कुछ ही समय में आने वाला है. इसी बीच लोग मुंबई के लालबाग राजा की झलक देखने का इंतजार कर रहे थे और अब वो इंतजार खत्म हुआ, बप्पा की पहली झलक सामने आ गई है. बप्पा की तस्वीर पर डालें एक नजर.

Ganesh Chaturthi 2024: भाद्रपद माह में आने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार को पूरे देश में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. विशेष रूप से, मुंबई के लालबाग राजा की पहली झलक का लोगों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार भी गुरुवार को लालबाग राजा की पहली झलक सामने आते ही भक्तों के बीच उत्साह चरम पर पहुँच गया है.
उत्साह और प्रतीक्षा का संगम
लालबाग राजा के दर्शन करने के लिए हर साल भारी संख्या में लोग जुटते हैं. इस बार भी गुरुवार को जारी हुई तस्वीर ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विशेष रूप से लालबाग राजा के सिर पर सजी 16 करोड़ रुपये की बेशकीमती मुकुट ने सभी का ध्यान खींच लिया. बप्पा ने इस बार मैरून रंग की पोशाक धारण की हुई है, जिसे देखकर भक्तों की श्रद्धा और भी गहरी हो गई है.
हर साल लगती हैं लंबी कतारें
पुतलाबाई चॉल में स्थित लालबाग राजा के दर्शन के लिए हर साल न केवल आम जनता, बल्कि फिल्मी सितारे और बड़ी हस्तियां भी लंबी कतारों में खड़े होकर बप्पा के दर्शन करते हैं. इस भारी भीड़ को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने इस बार एक बड़ा निर्णय लिया है.
अंबानी का 20 किलो सोने का मुकुट
मुकेश अंबानी की ओर से लालबाग के राजा के चरणों में 20 किलो सोने का मुकुट चढ़ाया गया है. 20 किलो सोने के इस मुकुट की कीमत 16 करोड़ रुपये तक है. आज लालबाग के राजा का पहला दर्शन समारोह हुआ. इस मौके पर मुकेश अंबानी ने लालबाग के राजा के चरणों में मुकुट अर्पित किया है. लालबाग के राजा द्वारा आज पहना गया सोने का मुकुट अंबानी परिवार की ओर से एक उपहार है.
टोल टैक्स में छूट
इस साल 5 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक, गणपति भक्तों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने टोल टैक्स माफ करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस फैसले की आधिकारिक घोषणा की है, जिससे मुंबई-बेंगलुरु और मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य के अन्य प्रमुख मार्गों पर भक्त बिना किसी अतिरिक्त खर्च के यात्रा कर सकेंगे. बुधवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यह छूट इन मार्गों के सभी टोल प्लाज़ा पर लागू होगी.
भक्तों की अपार श्रद्धा
गणेश चतुर्थी के दस दिनों के इस महोत्सव के दौरान लाखों की संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. विसर्जन के दिन बप्पा को मंत्रोच्चारण और भव्य संगीत के साथ विदाई दी जाती है. यह त्योहार विशेष रूप से मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में अत्यधिक उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है, जिसमें भक्त भगवान गणेश के आशीर्वाद के लिए मंडलों में इकट्ठा होते हैं.