Govardhan Pooja 2024: इन 7 उपायों से होगी पैसों की बारिश, किस्मत हो जाएगी मालामाल!
हर साल गोवर्धन पूजा दिवाली के अगले दिन मनाई जाती है और इस बार गोवर्धन का पर्व 2 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों को इंद्र के क्रोध से बचाया था. इस पावन अवसर पर गौ माता की पूजा का विशेष महत्व होता है.

Govardhan Puja 2024: हर साल गोवर्धन पूजा दिवाली के अगले दिन मनाई जाती है और इस बार गोवर्धन का पर्व 2 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों को इंद्र के क्रोध से बचाया था. इस पावन अवसर पर गौ माता की पूजा का विशेष महत्व होता है. आइए जानते हैं, इस दिन किए जाने वाले उपाय जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और आर्थिक समृद्धि ला सकते हैं.
गोवर्धन पूजाकी कथा सुनने का महत्त्व
गोवर्धन पूजा के दिन भगवान श्रीकृष्ण और गौ माता की पूजा करने के बाद गोवर्धन पूजा की कथा का श्रवण करना या सुनाना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है. माना जाता है कि कथा का श्रवण करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और आय में भी वृद्धि होती है.
व्रत और गौ सेवा से मिलेगा पुण्य फल
इस दिन व्रत रखना अत्यंत शुभ होता है. व्रत धारण कर गौ माता की पूजा करने से 33 कोटि देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. गोवर्धन पूजा के व्रतधारी को शाम के समय सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए. यह व्रत न केवल धार्मिक रूप से फलदायी होता है बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है.
गाय की सेवा से दूर होगी आर्थिक तंगी
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो गाय को स्नान कराएं, उसके माथे पर तिलक लगाएं और चारा खिलाकर उसकी सात बार परिक्रमा करें. फिर उसके खुर की मिट्टी को कांच की बोतल में भरकर अपने पास रखें. ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होता है और धन की प्राप्ति होने लगती है.
पीपल और तुलसी की पूजा से मिलेगा आशीर्वाद
गोवर्धन पूजा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं. साथ ही तुलसी की पूजा कर गंगाजल और दीपक अर्पित करने से भगवान श्रीकृष्ण का विशेष आशीर्वाद मिलता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.