Begin typing your search...

सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है धन हानि और लक्ष्मी का वास खत्म!

सूर्यास्त के समय और उसके बाद कुछ विशेष नियमों का पालन करना हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस समय नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं और यदि आप कुछ कार्य करते हैं तो इससे न केवल धन हानि होती है बल्कि देवी लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं. आइए जानते हैं, सूर्यास्त के बाद कौन-कौन से कार्यों से बचना चाहिए.

सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है धन हानि और लक्ष्मी का वास खत्म!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Nov 2024 7:01 PM

Things not to do after Sunset: सूर्यास्त के समय और उसके बाद कुछ विशेष नियमों का पालन करना हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस समय नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं और यदि आप कुछ कार्य करते हैं तो इससे न केवल धन हानि होती है बल्कि देवी लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं. आइए जानते हैं, सूर्यास्त के बाद कौन-कौन से कार्यों से बचना चाहिए.

झाड़ू-पोछा लगाना

सूर्यास्त के बाद झाड़ू या पोछा नहीं लगाना चाहिए. इसे लक्ष्मी के अपमान के रूप में देखा जाता है और इससे धन हानि की आशंका रहती है.

मुख्य दरवाजा बंद रखना

शाम के समय घर का मुख्य दरवाजा बंद नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस समय देवी-देवता घर में प्रवेश करते हैं. मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ होता है.

सोना

संध्या के समय सोना अशुभ माना गया है. इससे नकारात्मकता और आलस्य बढ़ता है. मां लक्ष्मी का घर में आगमन रुक सकता है.

तुलसी के पत्ते तोड़ना

शाम को तुलसी के पत्ते तोड़ना निषेध है. यह अशुभ फल देता है और दरिद्रता को बढ़ाता है. इसके बजाय तुलसी की पूजा करें और दीप जलाएं.

दान देना

शाम को दही, नमक, हल्दी या रुपये उधार देने से घर की लक्ष्मी चली जाती हैं. यह आर्थिक संकट को बढ़ा सकता है.

कपड़े धोना या बाल काटना

सूर्यास्त के बाद कपड़े धोने या बाल-नाखून काटने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इसे वास्तु दोष का कारण माना गया है.

खट्टी चीजें बाहर न करें

सूर्यास्त के समय लहसुन, प्याज या खट्टी चीजें बाहर देना अशुभ माना जाता है. इन नियमों का पालन कर आप अपने जीवन में धन-संपत्ति और सुख-शांति को बनाए रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख