Begin typing your search...

Diwali 2024: दिवाली पर इन 3 भोग से मिलेगा माता लक्ष्मी की कृपा, आर्थिक तंगी होगी दूर!

सनातन धर्म में त्योहारों के दौरान देवी-देवताओं की पूजा का विशेष महत्व है, खासकर दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की आराधना का होता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है. दिवाली पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उन्हें भोग अर्पित करना भी बेहद महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं दिवाली के दिन किन भोगों को अर्पित करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं

Diwali 2024:  दिवाली पर इन 3 भोग से मिलेगा माता लक्ष्मी की कृपा, आर्थिक तंगी होगी दूर!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 24 Oct 2024 7:24 PM

Diwali 2024: सनातन धर्म में त्योहारों के दौरान देवी-देवताओं की पूजा का विशेष महत्व है, खासकर दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की आराधना का होता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है. दिवाली पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उन्हें भोग अर्पित करना भी बेहद महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं दिवाली के दिन किन भोगों को अर्पित करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपको आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है.

बताशे का भोग

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को बताशे का भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है. यह न केवल आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है, बल्कि शुक्र दोष से मुक्ति दिलाने में भी सहायक होता है. मान्यता है कि बताशे का भोग लगाने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती हैं. यह भोग माता लक्ष्मी को अत्यधिक प्रिय है और इसे अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

खील का भोग

खील का भोग दिवाली पर विशेष रूप से अर्पित किया जाता है. खील को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने का प्रतीक माना जाता है. माता लक्ष्मी को खील अर्पित करने से घर में शांति और समृद्धि का वास होता है. साथ ही, यह आर्थिक संकट से उबारने में भी मदद करता है. दिवाली के दिन खील का भोग लगाने से धन में वृद्धि होती है और जीवन में उत्तम परिणाम प्राप्त होते हैं.

केसर खीर का भोग

माता लक्ष्मी को खीर विशेष रूप से प्रिय है, और इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है. दिवाली पर माता लक्ष्मी को केसर खीर का भोग लगाने से घर में संपन्नता का आगमन होता है. खीर को भगवान विष्णु का भी प्रिय माना जाता है, इसलिए इसे अर्पित करने से दोनों की कृपा प्राप्त होती है. अगर आपकी कोई विशेष मनोकामना है, तो दिवाली के दिन खीर का भोग अर्पित कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति की प्रार्थना करें. इससे आपकी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होने की संभावना रहती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख