Begin typing your search...

Diwali 2024: लक्ष्मी पूजन में अर्पित करें ये 3 चीजें, धन और सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी!

इस साल दिवाली 1 नवंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है, क्योंकि मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है. दिवाली पूजा के दौरान लक्ष्मी और गणेश जी को कई वस्तुएं अर्पित की जाती हैं.

Diwali 2024: लक्ष्मी पूजन में अर्पित करें ये 3 चीजें, धन और सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी!
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Oct 2024 8:24 PM

Diwali 2024: इस साल दिवाली 1 नवंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है, क्योंकि मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है. दिवाली पूजा के दौरान लक्ष्मी और गणेश जी को कई वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. आइए जानते हैं कि किन चीजों को अर्पित करना विशेष लाभकारी होगा.

हल्दी की गांठ

दिवाली पूजन में हल्दी की गांठ को बहुत शुभ माना जाता है. यह मान्यता है कि यदि हल्दी की गांठ का प्रयोग किसी पूजा में किया जाए, तो इससे विवाह में आ रही बाधाएं और वैवाहिक जीवन के तनाव दूर हो जाते हैं. दिवाली पूजा के दौरान यदि आप लक्ष्मी और गणेश जी को हल्दी की गांठ अर्पित करते हैं, तो इससे जीवन में अपार खुशियों का आगमन होता है. इसके साथ ही नकारात्मकता का नाश भी होता है.

खील और बताशे

दिवाली के दिन लक्ष्मी और गणेश जी को खील और बताशे अर्पित करना भी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि पूजा में खील और बताशे अर्पित किए जाएं, तो घर में धन-धान्य बना रहता है. इससे परिवार के सदस्यों की उन्नति के मार्ग खुलते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस प्रकार, घर में धन का अभाव नहीं होता और धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलते हैं.

पैसों की थाल

धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा के दिन, लक्ष्मी और गणेश जी को जितने भी पैसे आपके घर में हैं, उन्हें एक थाली में रखकर अर्पित करें. इस थाली में पैसों पर अक्षत (चावल) छिड़कें और हल्का सा कुमकुम लगाएं. ऐसा करने से आपके धन की रक्षा होती है और नए धन आगमन के मार्ग भी खुलने लगते हैं.

इन चीजों को दिवाली पूजा में अर्पित करने से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. इस दिवाली, मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से अपने जीवन को खुशहाल बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख