Begin typing your search...

Diwali 2024: जानें किस समय करें खरीदें नई गाड़ी, जिससे मिले लाभ और समृद्धि

दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की जीत और सुख-समृद्धि का प्रतीक है. हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन खरीदारी करने से घर में खुशहाली और धन की वृद्धि होती है, खासकर वाहन खरीदने का शुभ अवसर होता है.

Diwali 2024: जानें  किस समय करें खरीदें नई गाड़ी, जिससे मिले लाभ और समृद्धि
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Oct 2024 8:49 PM

Diwali 2024: दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की जीत और सुख-समृद्धि का प्रतीक है. हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन खरीदारी करने से घर में खुशहाली और धन की वृद्धि होती है, खासकर वाहन खरीदने का शुभ अवसर होता है. धनतेरस और दीपावली के दिन वाहन खरीदने का विशेष महत्व है और सही मुहूर्त में वाहन खरीदने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है.

वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

धनतेरस का पर्व कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है, जो इस साल 29 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे और इस दिन की गई खरीदारी से धन और संपत्ति में वृद्धि होती है. इसलिए, धनतेरस पर वाहन खरीदने का विशेष महत्व है.

खास मुहूर्त

  • चर (सामान्य मुहूर्त): सुबह 9:18 से 10:41 बजे तक
  • लाभ (उन्नति का मुहूर्त): सुबह 10:41 से दोपहर 12:05 बजे तक
  • अमृत (सर्वोत्तम मुहूर्त): दोपहर 12:05 से 1:28 बजे तक
  • लाभ (उन्नति का मुहूर्त): रात 7:15 से 8:51 बजे तक

31 अक्टूबर को वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

  • दीपावली से पहले 31 अक्टूबर को भी वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त है. इस दिन वाहन खरीदने के लिए उत्तम समय निम्नलिखित है:
  • शुभ (उत्तम मुहूर्त): दोपहर 4:13 से शाम 5:36 बजे तक
  • अमृत (सर्वोत्तम मुहूर्त): शाम 5:36 से रात 7:14 बजे तक
  • चर (सामान्य मुहूर्त): रात 7:14 से 8:51 बजे तक

1 नवंबर को वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दीपावली के दिन वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर शाम तक उपलब्ध है. दिवाली पर वाहन खरीदने के लिए शुभ समय इस प्रकार हैं:

  • प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): सुबह 6:33 से 10:42 बजे तक
  • अपराह्न मुहूर्त (चर): शाम 4:13 से 5:36 बजे तक
  • अपराह्न मुहूर्त (शुभ): दोपहर 12:04 से 1:27 बजे तक

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख